हैदराबाद :कोरोना वायरस के दौरान जहां देश भर में सब कुछ थम गया था. वहीं, लोग अब सोशल मीडिया पर फोटोज व वीडियो शेयर कर जाहिर कर रहे है कि वह पुरानी छुट्टियों को ट्रैवलिंग, आउटिंग को कितना मिस कर रहे हैं. अब वैक्सीनेशन के बाद लोग कुछ हद तक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसे महौल में बॉलीवुड स्टार्स भी बाहर निकलकर छुट्टियां इंजॉय करते नजर आ रहे है. कई स्टार्स छुट्टियां मनाने के लिए विदेशों का रुख कर रहे है और अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने अपने इंस्टाग्राम पर पेरिस वेकेशन का एक वीडियो शेयर किया है. 'Walking into the weekends' कैप्शन के साथ शेयर किए गए इस वीडियो में एक्ट्रेस पेरिस की फेमस स्ट्रीट्स पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ रही है.
मल्लिका शेरावत ने जिस वीडियो को पोस्ट किया है, उसमें मल्लिका ने स्टाइलिश स्लीवलेस टीशर्ट को पहना है, और जिस तरह से एक्ट्रेस वॉक कर रही है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है, मल्लिका पेरिस की शानदार स्ट्रीट्स पर नहीं बल्कि किसी रैंप पर वॉक कर रही हो. 'Walking into the weekends# कैप्शन के साथ शेयर किए गए इस वीडियो पर फैंस 'beautiful' और 'ab india aa jao' जैसे कमेंट कर बता रहे हैं, कि वो उन्हें कितना मिस कर रहे है.
मल्लिका शेरावत को घूमने के साथ ही फ़ोटो शूट का बहुत शौक है, इसलिए वे जहां भी जाती है वहां अपने साथ किसी ऐसे व्यक्ति को जरूर लेकर जाती है, जो उनकी दिलकश अदाओं के फ़ोटो क्लिक कर सकें. बॉलीवुड में मल्लिका अपनी बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती है. मल्लिका ने बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी काम किया है. मल्लिका का असली नाम रीमा लाम्बा है. मर्डर फिल्म से मल्लिका शेरावत बॉलीवुड में चर्चा में आई थीं.