हैदराबाद:बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वे बोल्ड रोल करके दर्शकों और मीडिया में लंबे समय तक चर्चा में रहीं. मल्लिका ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘ख्वाहिश’ में 17 किसिंग सीन देकर तहलका मचा दिया था. इसके बाद फिल्म ‘मर्डर’(Murder) में भी उन्होंने बोल्ड रोल किया था. उनकी यह फिल्म भी सुपरहिट रही थी. इससे फिल्म इंडस्ट्री में उनकी बोल्ड इमेज बन गई. दर्शकों और मीडिया ने ही नहीं, बल्कि को-स्टार्स ने भी उन्हें उनकी बोल्ड इमेज से ही जज किया.हाल ही में मल्लिका शेरावत ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
एक समाचार पत्र के बातचीत में मल्लिका से जब उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मां मुझे शादी करने को कहते-कहते थक गई हैं. वह कहती हैं कि शादी कर लो, बढ़ापे में सहारा मिलेगा, लेकिन मैंने अभी तक शादी के बारे में नहीं सोचा है. मेरा शादी में कोई इंटरेस्ट नहीं है, मैं योगनंदा, विवेकानंद को मानती हूं, वो ब्रम्हचारी थे. शायद मैं भी उम्र भर ब्रह्मचारी रहूंगी।'
मल्लिका शेरावत की हालिया वेब सीरीज 'नकाब' ओटीटी प्लेटफार्म में स्ट्रीम हो रही है. मल्लिका की आगामी फिल्म रजत कपूर के साथ आरके/आरके होगी. काम के साथ मल्लिका इंडस्ट्री में अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं.