अहमदाबाद :मलाइका अरोड़ा एक ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, जो फिल्मों से दूर होते हुए भी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव नजर आती हैं और जिनकी पोस्ट को देखना भी लोग खूब पसंद करते हैं. मलाइका से जुड़ा कोई भी पोस्ट क्यों न हो, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जाता है. मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस के अलावा अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. हालांकि कई बार लोग उन्हें उनके लुक के लिए ट्रोल भी कर देते हैं. बीते दिन अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान 30 जुलाई को अहमदाबाद की मेहमान थीं, जहां उन्होंने अहमदाबाद के एक प्रसिद्ध होटल में दोपहर का भोजन किया और होटल के कर्मचारियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.
अहमदाबाद के नामचीन रेस्टोरेंट पहुंची मलाइका गौरतलब है कि अहमदाबाद शहर में घूमने के लिए देश भर से नामी हस्तियां आती हैं. ऐसे में 30 जुलाई को बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अहमदाबाद की गेस्ट गई थीं. मलाइका अरोड़ा ने अहमदाबाद के एसजी हाईवे पर एक नामी रेस्टोरेंट में लंच किया.
मलाइका ने रेस्टोरेंट स्टाफ के साथ ली सेल्फी मलाइका ने नहीं ली गेहूं की रोटी
रेस्टोरेंट के प्रबंधक ने ईटीवी भारत को बताया की, मलाइका अरोड़ा दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से 2 बजकर 45 के बीच हमारे रेस्टोरन्ट में आईं थी. वे यहां करीब आधे घंटे तक रही. उन्होंने वहां का लोकप्रिय गुजराती व्यंजन खाया. जिसमें चावल, गुजराती दाल शाक, पूरनपोली आदि ने उनका चयन किया. उन्होंने भोजन की सराहना की थी. वे डायट की वजह से आहार में रोटी नहीं लेती है लेकिन रेस्टोरेंट ने फिर से रेस्टोरन्ट पर अगली बार आएंगी तब बाजरा, मक्का, चावल या चने की रोटी देने की पेशकश की है.
रेस्टोरेंट में मलाइका ने किया लंच रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ सेल्फी ली
मलाइका अरोड़ा अहमदाबाद के एक नामी होटल में ठहरी हुई हैं. वह यहां अपने निजी काम के लिए पहुंची हैं. मलाइका ने रेस्टोरेंट में रेस्टोरेंट स्टाफ के साथ सेल्फी भी ली. मलाइका ने रेस्टोरेंट पहुंचने के आधे घंटे पहले ही अपना टेबल बुक कर लिया था. इतना ही नहीं, यहां के गुजराती भोजन से वे इतने प्रभावित हुए, उन्होंने शाम के खाने के लिए उसी रेस्टोरेंट से खीचड़ी-कढ़ी और भाकरी का आर्डर दिया था.