हैदराबाद:मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें यहां अपने फैंस के साथ साझा करती हैं. मलाइका की हर एक फोटो को उनके चाहने वाले बहुत पसंद करते हैं और उस पर जमकर प्यार भी लुटाते हैं. इसी क्रम में मलाइका ने एक बार फिर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उनका लुक देखने लायक है. इन तस्वीरों में मलाइका बहुत ही गॉर्जियस दिख रही हैं. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देख उनके फैंस उन पर लट्टू हुए जा रहे हैं.
मलाइका अरोड़ा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वे सिल्वर कलर की ड्रेस में हाई करली हाफ पोनी टेल और सिल्वर आई लाइनर में देखी जा सकती हैं. इस पोस्ट में मलाइका का लुक काफी इम्प्रेसिव है. मलाइका के इस किलर अंदाज को देख उनके फैंस भी तस्वीरों पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा बॉलीवुड सितारे भी मलाइका के लुक की तारीफ कर रहे हैं. मलाइका की पोस्ट पर कुछ ही देर में लाखों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं.