दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

माधुरी दीक्षित के बेटे ने किया यह नेक काम, जानकर आप भी करेंगे तारीफ - माधुरी दीक्षित का बेटा

हाल ही में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनके बेटे रेयान एक सैलून में बैठे हैं और दो लोग उनकी लंबी चोटी काट रहे हैं.

माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित

By

Published : Nov 8, 2021, 6:25 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के छोटे बेटे रेयान इन दिनों एक खास वजह से चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर हर तरफ रेयान की ही चर्चा हो रही है. बॉलीवुड सितारे भी रेयान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. दरअसल, माधुरी दीक्षित के बेटे रेयान इतनी कम्र उम्र में कुछ ऐसा किया जो शायद किसी ने भी सोचा नहीं होगा. हाल ही में माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम पर रेयान का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर कर अभिनेत्री ने लिखा उन्हें रेयान पर गर्व हैं.

दरअसल, रेयान ने कैंसर के मरीज़ों के लिए अपने लंबे बाल डोनेट कर दिए हैं. अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर कर जानकारी दीं हैं और रेयान को हीरो बताया है. वीडियो में दिख रहा है कि रेयान एक सैलून में बैठे हैं और दो लोग उनकी लंबी चोटी काट रहे हैं. इस दौरान रेयान एकदम आराम से बैठे हुए हैं और अपने बाल कटवा रहे हैं.

वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'सभी नायक टोपी नहीं पहनते…लेकिन मेरा पहनता है. नेशनल कैंसर डे के मौके पर, मैं कुछ बहुत खास शेयर करना चाहती हूं. कैंसर के मरीजों को कीमो की प्रक्रिया से गुजरते हुए देखकर रेयान का दिल टूट गया. वो जिस चीज से गुज़रते हैं उनके बाल झड़ जाते हैं. मेरे बेटे ने कैंसर सोसाइटी के लिए बॉल डोनेट करने का कदम उठाया. माता-पिता होने के नाते हमें उसके इस कदम पर गर्व है. गाइडलाइन्स के मुताबिक जितने लंबे बाल चाहिए थे उसके लिए करीब 2 साल तक रेयान को अपने बाल बढ़ाने थे और ये इसका फाइनल स्टैप था’.

फोटो-माधुरी दीक्षित के इंस्टाग्राम से

रेयान के इस नेक काम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, जेनेलिया डिसूज़ा, फराह ख़ान ने भी तारीफ की है. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर उनके फैन कमेट कर प्रतिक्रिया देर रहे हैं, सभी फैन रेयान की तारीख करते नजर आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा- वास्तव में आप हीरो हो आर्यन, एक दूसरे फैन ने लिखा- आर्यन आप पर मुझे नाज है. एक और फैन ने लिखा- आपके बेटे पर गर्व हैं मुझे, बधाई हो.

फोटो-माधुरी दीक्षित के इंस्टाग्राम से

ये भी पढ़ें:माधुरी दीक्षित ने सालगिरह पर नेने के साथ शेयर किया वीडियो, बधाई देते नही थक रहे फैंस

टॉप एक्ट्रेस में शुमार माधुरी दीक्षित

80 और 90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रहीं माधुरी ने 1984 में प्रदर्शित फिल्म अबोध से अपने करियर का आगाज किया. भले ही माधुरी ने 80 के दशक में अपने करियर का आगाज किया हो, लेकिन उनको पहली बड़ी कामयाबी 8 साल के बाद ब्लॉकबस्टर फिल्म तेजाब के जरिए मिली. इस सफलता के बाद उन्होंने हिट फिल्मों की लाइन लगा दी. उनमें सिर्फ तीन साल की उम्र में ही डांस सीखने की इच्छा जागी. उन्होंने कथक कला की प्रैक्टिस शुरू कर दी, जिसके बाद वो एक ट्रेंड प्रोफेशनल कथक डांसर बनीं.

फोटो-माधुरी दीक्षित के इंस्टाग्राम से

ये भी पढ़ें:माधुरी दीक्षित के पति ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, एक्ट्रेस को पहचानना हो रहा मुश्किल

ABOUT THE AUTHOR

...view details