हैदराबाद: फिल्ममेकर मधुर भंडारकर की क्राइम ड्रामा फिल्म 'चांदनी बार' 28 सितंबर 2001 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई तो इसे फिल्म क्रिटिक्स की जबरदस्त सराहना हासिल हुई. फिल्म की झकझोर देने वाली कहानी ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक आने के लिए मजबूर कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त करीब डेढ़ करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 7 करोड़ रुपये कमाए थे.
वही, फिल्म रिलीज के 20 साल पूरे होने पर फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने एक समाचार पत्र से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर आर मोहन और लीड एक्टर तब्बू, अतुल कुलकर्णी, राजपाल यादव समेत पूरी के साथ अपने काम करने के अनुभव और चुनौतियों के बारें में जानकारी साझा किया.
उन्होंने फिल्म को 20 पूरे होने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह फिल्म ने मुझे सिनेमा जगत से जोड़ा. इस फिल्म ने मुझे एक फिल्म निर्माता, कहानीकार और एक व्यक्ति के रूप में बदल दिया. इस दौरान फिल्म से जुड़े लोगों के मेहनत की प्रशंसा की. मधुर की डेब्यू फिल्म ‘त्रिशक्ति’ फ्लॉप रही थी. ऐसे में उन पर काफी प्रेशर था. बावजूद इसके उन्होंने ‘चांदनी बार’ जैसी फिल्म बनाई. जो अन-कन्वेंशनल टॉपिक पर बात करने वाली थी. ये फिल्म न सिर्फ फाइनेंशियली सक्सेसफुल रही बल्कि भरपूर क्रिटिकल अक्लेम भी बटोरा. चार नेशनल अवॉर्ड्स जीते. मधुर भंडारकर को मेनस्ट्रीम में लेकर आई. मधुर ने आगे ‘आन’, ‘फैशन’ और ‘हीरोइन’ जैसी फिल्में बनाईं. मगर वो ‘चांदनी बार’ को वो सिनेमा मानते हैं, जिसने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित किया.
उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत ही जोखिम भरा था. टीम के सभी लोगों को फिल्म के टाइटल में काफी दिक्कत थी. उन्होंने बताया कि मैने फिल्म के टाइटल को लेकर मैंने तकरीबन छह महीने तक शोध किया. इसी दौरान उन्होंने कई फिल्म निर्माताओं से भी संपर्क किया. फिर भी उनकी पहली फिल्म नही चली. इसके लिए मुझ पर काफी दबाव था, हालांकि फिल्म काफी कम बजट में बनाया. इतना ही कि मैंने एक बार हंसते हुए करीना से मजाक में कहा था कि मैंने 'चांदनी बार' इतने बजट में बनाई है. मधुर अपने इंटरव्यू में हंसते हुए बताते हैं कि जितने पैसे उन्होंने ‘हीरोइन’ फिल्म में करीना कपूर के कपड़ों पर खर्चे थे, उससे कम बजट में उन्होंने 'चांदनी बार' बना दी थी.
लगान को टक्कर दे जीते 4 नेशनल अवॉर्ड-