दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वकील ने जावेद अख्तर को कानूनी नोटिस भेजा, आरएसएस के खिलाफ टिप्पणी को लेकर माफी मांगने को कहा

गीतकार जावेद अख्तर की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ कथित 'झूठी और अपमानजनक' टिप्पणी को लेकर शहर के एक वकील ने उन्हें बुधवार को एक कानूनी नोटिस भेजा और इसे लेकर उन्हें माफी मांगने को कहा है.

वकील ने जावेद अख्तर
वकील ने जावेद अख्तर

By

Published : Sep 22, 2021, 5:30 PM IST

मुंबई: गीतकार जावेद अख्तर की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ कथित 'झूठी और अपमानजनक' टिप्पणी को लेकर शहर के एक वकील ने उन्हें बुधवार को एक कानूनी नोटिस भेजा और इसे लेकर उन्हें माफी मांगने को कहा है. अख्तर ने यह कथित टिप्पणी एक समाचार चैनल को दिये साक्षात्कार में की थी.

वकील, संतोष दुबे ने यह भी कहा कि यदि गीतकार 'बेशर्त लिखित माफी' नहीं मांगते हैं और नोटिस प्राप्त करने के सात दिनों के अंदर अपने सभी बयानों को वापस नहीं लेते हैं, तो वह अख्तर से 100 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति की मांग करते हुए एक आपराधिक मामला भी दायर करेंगे.

अख्तर (76) ने एक हालिया साक्षात्कार में तालिबान और हिंदू अतिवादियों के कथित तौर पर एक समान होने का दावा किया था. वकील ने नोटिस में दावा किया है कि इस तरह के बयान देकर अख्तर ने भारतीय दंड संहिता की धारा 499(मानहानि) और 500 (मानहानि के लिए सजा) के तहत एक अपराध किया है.

ये भी पढ़ें :हैदराबाद मादक पदार्थ: अभिनेता तरुण ईडी के समक्ष हुए पेश

ये भी पढ़ें :KBC 13: अमिताभ बच्चन ने दिखाया, बेटे अभिषेक और पोती आराध्या से मिले हैं खास तोहफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details