हैदराबाद :अभिनेत्री लारा दत्ता हमेशा ही अपने दिलचस्प फोटो और पोस्ट के माध्यम से अपने फैंस का दिल जीतती आईं हैं. लारा दत्ता अक्सर अपनी फिल्म्स के साथ ही साथ अपने फैशन और लुक की वजह से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहती हैं. बीते दिनों अभिनेत्री डेटिंग ऐप में होने की खबर को लेकर सुर्खियों में थीं. इसके बाद लारा की डेटिंग ऐप में मौजूदगी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब ट्रोल किया. अब एक्ट्र्रेस ने वीडियो जारी कर डेटिंग ऐप पर नहीं होने की बात कही है.
लारा दत्ता ने दी सफाई
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर डेटिंग ऐप पर सफाई दी है. वीडियो में लारा कहती हैं कि बीते दिनों से ही मेरा इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन मीम्स और मैसेज से भर गया है. वे मुझसे लगातार कह रहे हैं कि डेटिंग ऐप पर मेरी एक प्रोफाइल है. यह बेहद अजीब बात है और मैं पिछले दो दिनों से परेशान हो गई हूं. हर किसी को जवाब देने की कोशिश कर रही हूं कि आखिर सच्चाई क्या है. अब जाकर मैंने सोचा है कि वीडियो बनाकर इसे पोस्ट करना ज्यादा बेहतर ऑप्शन रहेगा. मैं अभी किसी भी डेटिंग ऐप पर नहीं हूं और न ही कभी रही हूं.
डेटिंग ऐप के अगेंस्ट नहीं, लेकिन मैं नहीं हूं
लारा यही नहीं रुकती हैं. वह कहती हैं, मैं किसी डेटिंग ऐप के अगेंस्ट नहीं हूं. मुझे लगता है कि यह बहुत ही अनोखा जरिया है लोगों को एक दूसरे से मिलाने का. हालांकि मैं पर्सनली इस तरह के ऐप में नहीं हूं. हालांकि मीम्स देखकर मैं काफी खुश हूं, लेकिन उसमें कोई भी सच्चाई नहीं है. मैं बहुत कम इंस्टाग्राम लाइव करती हूं इसलिए आप लोगों से कनेक्ट रहना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.