दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह का खुलासा- मुझसे भी बात नहीं करती गोविंदा की फैमिली - कश्मीरा शाह

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच हुए विवाद के कारण कृष्णा की बहन आरती के संबंध भी गोविंदा की फैमिली से पहले जैसे नहीं रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में आरती ने बताया है कि गोविंदा और उनकी फैमिली अब उनसे बात नहीं करती है.

कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह का खुलासा
कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह का खुलासा

By

Published : Sep 25, 2021, 1:38 PM IST

हैदराबाद:बीते काफी दिनों से गोविंदा और और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. दोनों के संबंध बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं और एक-दूसरे के खिलाफ काफी बयानबाजी कर चुके हैं. अब इस मामले पर कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. आरती ने कहा है कि कृष्णा के साथ गोविंदा के संबंध खराब होने के बाद उसका असर उनके और गोविंदा के संबंधों पर भी पड़ा है.

फोटो- आरती सिंह के इंस्टाग्राम से

हाल ही में एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में आरती ने कहा है कि गोविंदा ने कृष्णा के अलावा उनसे भी सारे संबंध खत्म कर लिए हैं. आरती ने कहा कि अब यह गोविंदा पर निर्भर करता है कि वह कृष्णा को माफ करते हैं या नहीं. '

फोटो- आरती सिंह के इंस्टाग्राम से

इंटरव्यू में आरती ने कहा, 'कहा जाता है कि गेंहू के साथ घुन भी पिस जाता है. उनके बीच जो भी कुछ हुआ उसका असर मुझ पर भी पड़ रहा है. चीची मामा और उनका परिवार अब मुझसे बात नहीं करता है. दोनों लोगों ने एक-दूसरे के बारे में खूब बोला लेकिन आखिरकार हम परिवार हैं. मैं केवल उम्मीद ही कर सकती हूं कि यह मामला सुलझ जाए और पहले की तरह सबकुछ ठीक हो जाए. मैंने कृष्णा से इस बारे में बात की थी. अब मामा के ऊपर है कि वह उन्हें माफ कर दें।'

फोटो- गोविंदा के इंस्टाग्राम से

बता दें कि गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के संबंध साल 2016 से ही खराब हैं. दरअसल कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने एक ट्वीट किया था. माना गया कि यह ट्वीट उन्होंने गोविंदा के बारे में किया था और इस पर गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा बहुत बुरा मान गई थीं. इसके बाद जब कश्मीरा के बेटे बीमार पड़े थे तब गोविंदा और सुनीता उन्हें देखने हॉस्पिटल नहीं पहुंचे तो यह विवाद और ज्यादा बढ़ गया.

फोटो- गोविंदा के इंस्टाग्राम से

ये भी पढ़ें:रेड मोनोकनी में परिणीति चोपड़ा ने शेयर की फोटो, प्रियंका चोपड़ा ने किया कॉमेंट

इसके बाद जब कपिल शर्मा के शो में गोविंदा और सुनीता पहुंचे तो उस एपिसोड में कृष्णा अभिषेक ने परफॉर्म करने से मना कर दिया था. इस बात पर भी सुनीता ने बुरा मान लिया था. पिछले दिनों यह विवाद फिर से सामने आ गया जब एक बार फिर कपिल शर्मा के शो में गोविंदा पहुंचे और कृष्णा अभिषेक ने परफॉर्म नहीं किया.

इसके बाद गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा ने एक बार फिर यह बात दोहराई कि अब कृष्णा अभिषेक से उनके संबंध पहले जैसे कभी नहीं हो पाएंगे और वह जिंदगी में कभी उनका चेहरा भी नहीं देखना चाहती. हालांकि इसके बाद भी कृष्णा अभिषेक ने उम्मीद जताई कि उनके संबंध अपने मामा-मामी से पहले जैसे हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें :नोरा फतेही के व्हाइट कट आउट ड्रेस को देख फैंस हुए लट्टू

ABOUT THE AUTHOR

...view details