हैदराबाद:बीते काफी दिनों से गोविंदा और और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. दोनों के संबंध बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं और एक-दूसरे के खिलाफ काफी बयानबाजी कर चुके हैं. अब इस मामले पर कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. आरती ने कहा है कि कृष्णा के साथ गोविंदा के संबंध खराब होने के बाद उसका असर उनके और गोविंदा के संबंधों पर भी पड़ा है.
हाल ही में एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में आरती ने कहा है कि गोविंदा ने कृष्णा के अलावा उनसे भी सारे संबंध खत्म कर लिए हैं. आरती ने कहा कि अब यह गोविंदा पर निर्भर करता है कि वह कृष्णा को माफ करते हैं या नहीं. '
इंटरव्यू में आरती ने कहा, 'कहा जाता है कि गेंहू के साथ घुन भी पिस जाता है. उनके बीच जो भी कुछ हुआ उसका असर मुझ पर भी पड़ रहा है. चीची मामा और उनका परिवार अब मुझसे बात नहीं करता है. दोनों लोगों ने एक-दूसरे के बारे में खूब बोला लेकिन आखिरकार हम परिवार हैं. मैं केवल उम्मीद ही कर सकती हूं कि यह मामला सुलझ जाए और पहले की तरह सबकुछ ठीक हो जाए. मैंने कृष्णा से इस बारे में बात की थी. अब मामा के ऊपर है कि वह उन्हें माफ कर दें।'
बता दें कि गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के संबंध साल 2016 से ही खराब हैं. दरअसल कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने एक ट्वीट किया था. माना गया कि यह ट्वीट उन्होंने गोविंदा के बारे में किया था और इस पर गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा बहुत बुरा मान गई थीं. इसके बाद जब कश्मीरा के बेटे बीमार पड़े थे तब गोविंदा और सुनीता उन्हें देखने हॉस्पिटल नहीं पहुंचे तो यह विवाद और ज्यादा बढ़ गया.