मुंबई: 'हीरोपंती' के बाद एक बार फिर टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की जोड़ी फिल्म 'गणपत' में नजर आने वाली है. जहां टाइगर ने फिल्म की शूटिंग यूके में कुछ दिन पहले शुरु कर दी थी. अब कृति भी शूट के लिए यूके पहुंच गई है. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक विशेष वीडियो साझा किया है.
उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, शूट मोड ऑन, अपनी सुपर एक्साइटेड हैशटैग गणपत यात्रा को जस्सी के रूप में शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं. एक्शन और भरपूर मस्ती के साथ यूके शेड्यूल शुरू हो गया है.'
वीडियो में कृति का कड़क जस्सी अवतार दिखाई दे रहा है. वीडियो में उनके लुक ने फैंस की दिलचस्पी को बढ़ा दिया है. वीडियो में, कृति शानदार लेदर जैकेट पहने टशन के साथ बाइक चलाती नजर आ रही है. 'गणपत' विकास बहल द्वारा निर्देशित और वाशु भगनानी, विकास बहल, दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी द्वारा निर्मित एक मेगा-बजट डायस्टोपियन थ्रिलर है. यह फिल्म दिसंबर, 2022 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
अमिताभ बच्चन होंगे हिस्सा!
रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म में टाइगर और कृति के साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं. वह टाइगर श्रॉफ के पिता के किरदार में नजर आ सकते हैं. इस फिल्म के लिए बिग बी को मेकर्स ने कॉन्टैक्ट किया है. हालांकि. फिल्म के लिए अभी अमिताभ बच्चन ने हां कही है या नहीं .ये अभी तक पता नहीं चल पाया है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में टाइगर एक बॉक्सर के किरदार में नजर आएंगे और उनके पिता भी अपनी जवानी के दिनों में बॉक्सिंग करते थे. अगर अमिताभ बच्चन टाइगर के पिता का किरदार निभाते हैं तो वह ऑडियन्स को बॉक्सिंग करते हुए भी नजर आ सकते हैं. जिसके लिए फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं.