हैदराबाद : हाल ही में बॉलीवुड फिल्म 'शेरशाह' रिलीज हुई है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कियारा फ्लाइट में फूट फूटकर रोती नजर आ रही हैं
कियारा आडवाणी के इंस्टाग्राम फैन पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में कियारा मोबाइल पर अपनी ही फिल्म 'शेरशाह' देखती नजर आ रही हैं. इस मूवी का सीन देखकर कियारा इनती भावुक हो जाती हैं कि रोने लगती हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कियारा यलो कलर की टॉप में दिख रही हैं. वहीं उनके मुंह पर मास्क और बाल खुले हुए नजर आ रहे हैं. कियारा के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं इस पर कमेंट कर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.