दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

VIDEO: फ्लाइट में फिल्म 'शेरशाह' देखकर रोने लगीं कियारा आडवाणी, वीडियो हो रहा वायरल - रोने लगीं कियारा आडवाणी

कुछ दिनों पहले बॉलीवुड फिल्म 'शेरशाह' रिलीज हुई है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शानदार एक्टिंग की है. कियारा अब फिल्म देखकर भावुक हो गई है. उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो हो रहा वायरल

By

Published : Aug 20, 2021, 1:15 PM IST

हैदराबाद : हाल ही में बॉलीवुड फिल्म 'शेरशाह' रिलीज हुई है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कियारा फ्लाइट में फूट फूटकर रोती नजर आ रही हैं

कियारा आडवाणी के इंस्टाग्राम फैन पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में कियारा मोबाइल पर अपनी ही फिल्म 'शेरशाह' देखती नजर आ रही हैं. इस मूवी का सीन देखकर कियारा इनती भावुक हो जाती हैं कि रोने लगती हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कियारा यलो कलर की टॉप में दिख रही हैं. वहीं उनके मुंह पर मास्क और बाल खुले हुए नजर आ रहे हैं. कियारा के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं इस पर कमेंट कर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बता दें कि फिल्म 'शेरशाह' कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ पर बनी है. फिल्म में जहां सिद्धार्थ विक्रम बत्रा के रोल में हैं वहीं कियारा ने उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का रोल निभाया है. रियल लाइफ की दोनों की लव स्टोरी पर्दे पर खूब पसंद की जा रही है. डिंपल के प्यार और बलिदान को आज पूरा देश सम्मान दे रहा है.

ये भी पढ़ें :आलिया कश्यप बिकिनी में आई नजर, तस्वीरें हुईं वायरल

रियल लाइफ में डिंपल चीमा ने विक्रम बत्रा के निधन के बाद किसी और से शादी नहीं की. गर्लफ्रेंड होने बावजूद वह विक्रम की विधवा की तरह अपना जीवन अकेले ही काट रही हैं. उन्होंने ​किसी से शादी नहीं की और विक्रम की यादों के सहारे जीकर वह आज भी खुश हैं. डिंपल चंडीगढ़ के एक स्कूल में टीचर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details