दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'केबीसी 13' में मस्ती करते दिखाई दिए रितेश संग जेनेलिया डिसूजा

रितेश ने जेनेलिया के साथ अपनी शादी के लिए बिग बी को श्रेय देते हुए कहा कि अगर आपने उस दिन क्लोज-अप नहीं रखा होता, तो हम शादी नहीं कर पाते. क्लोज-अप के कारण, उन्होंने और मैंने अपनी पहली फिल्म एक साथ की.

रितेश संग जेनेलिया डिसूजा
रितेश संग जेनेलिया डिसूजा

By

Published : Oct 9, 2021, 8:37 PM IST

हैदराबाद: अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा शुक्रवार, 8 अक्टूबर, रात को अमिताभ बच्चन के निर्देशन वाले रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 13' के 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे. इस दौरान इस एपिसोड में रितेश ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा राज खोला है.

एपिसोड के दौरान, इस कपल ने इंडस्ट्री में अपने अनुभव भी शेयर किए और जेनेलिया ने स्पेशल तौर पर अमिताभ बच्चन के साथ अपने पहले विज्ञापन के बारे में बात की. उस समय को याद करते हुए, बिग बी ने याद किया कि कैसे उन्होंने एक साथ विज्ञापन के लिए शूटिंग की और वे याद करती हैं और उस समय के बारे में बताती हैं जब उन्होंने एक साथ शूटिंग की थी और बिग बी ने जेनेलिया के क्लोज-अप शॉट का अनुरोध किया था न कि खुद का.

इसके बाद रितेश ने जेनेलिया से अपनी शादी का श्रेय बिग बी को दिया और कहा, 'अगर आपने उस दिन क्लोज-अप शॉट नहीं दिया होता तो शायद हमारी शादी नहीं होती. उस क्लोज-अप की वजह से उन्होंने और मैंने अपनी पहली फिल्म साथ में की. यह सब उस एक क्लोज-अप के कारण है जिसे आपने करवाया था.'

जेनेलिया को किया प्रपोज

बच्चन ने रितेश को एक 'परफेक्शनिस्ट'बताया. शो में रितेश ने जेनेलिया को फिल्मी अंदाज में घुटने में बैठकर प्रपोज भी किया, इतना ही नहीं साथ में बिग बी की फिल्म के डायलॉग भी बोले. 'कौन बनेगा करोड़पति13' का 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हुआ था.

ये भी पढ़ें:जानें कौन है शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी?, कैसा है अभिनेता के परिवार से रिश्ता

ऐसी है लवस्टोरी

रितेश और जेनेलिया की मुलाकात 2003 में अपनी पहली फिल्म 'तुझे मेरी कसम' के दौरान हुई थी. कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, यह कपल 3 फरवरी, 2012 को शादी के बंधन में बंध गया. रितेश और जेनेलिया दो बेटों राहिल और रियान के माता-पिता हैं.

अमिताभ बच्चन ने रितेश को परफेक्शनिस्ट बताया

इसके बाद मजाक करते हुए रितेश ने जेनेलिया के साथ अपनी शादी के लिए बिग बी को श्रेय देते हुए कहा कि अगर आपने उस दिन क्लोज-अप नहीं रखा होता, तो शायद हम शादी नहीं कर पाते. क्लोज-अप के कारण उन्होंने और मैंने अपनी पहली फिल्म एक साथ की. शो में बच्चन ने रितेश को एक परफेक्शनिस्ट बताया है.

ये भी पढ़ें:अभिनेत्री लीना मारिया और सुकेश चंद्रशेखर को तीन दिनों की ED हिरासत, 200 करोड़ की ठगी का मामला

जेनेलिया ने अमिताभ के साथ काम के अनुभव को किया साझा

इस शो में अभिनेता रितेश बिग बी के साथ फिल्मी दुनिया में अब तक के अपने अनुभव के बारे में बात करते नजर आए. जेनेलिया अपने पहले विज्ञापन के बारे में बात करती हैं, जब उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने का अवसर मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details