हैदराबाद:देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित रामगढ़ गांव से नाता रखने वाले मोहित कुमार जोशी करीब 20 साल से कौन बनेगा करोड़पति शो में हिस्सा लेने की कोशिश कर रहे थे. कड़ी मेहनत करने के बाद उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन में क्विज शो खेलने का मौका मिला. इस शो से मोहित कुमार जोशी 6 लाख 40 हजार रुपए जीत कर अपने घर गए.
बहरहाल, वह 12 लाख के प्रश्न का जवाब देने में नाकाम रहे जिसकी वजह से उन्हें शो को क्विट करना पड़ा. मोहित कुमार जोशी के साथ गेम खेल कर अमिताभ बच्चन भी काफी खुश नजर आए. मोहित कुमार जोशी आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंस में बतौर कंप्यूटर इंजीनियर कार्यरत हैं.
बता दें कि मोहित उत्तराखंड के नैनीताल के रामगढ़ गांव में रहते हैं. वह आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंस में बतौर कंप्यूटर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें पहाड़ों से और अपने गांव से बहुत प्यार है और यही वजह है कि मोहित ने अपने गांव के पास रिसर्च इंस्टिट्यूट में काम करने का फैसला लिया. उनके ऑब्जरवेशन साइंस सेंटर में देश की ही नहीं, बल्कि एशिया की सबसे बड़े ऑप्टिकल यानी दुर्बिन स्थापित की गई है. मोहित कुमार का अंतरिक्ष का ज्ञान जानकार अमिताभ बच्चन उनसे काफी प्रभावित हुए.
क्या था 12 लाख का सवाल?