हैदराबाद :एफआईआर से प्रसिद्ध हुईं कविता कौशिक सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है. सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के चलते वह अपनी बात को बेबाकी से रखती है. वहीं, हाल ही में कविता का एक ऐसा ही पोस्ट जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है. जिसमें कविता अपना बोल्ड अंदाज फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. कविता के इस पोस्ट पर फैंस की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. लेकिन वो ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं. एक ट्रोल ने कविता को लेकर भद्दा कमेंट किया तो एक्ट्रेस ने भी इसे शानदार जवाब देकर चुप करवा दिया.
दरअसल, कविता कौशक ने अपने इंस्ट्राग्राम पर एक बेहद हॉट तस्वीर शेयर की थी. जिसमें वो कैमरे के सामने सिजलिंग पोज देती दिखाई दी.इस फोटो में कविता पोल्का डॉट बिकिनी टॉप पहने नजर आ रही हैं. उनका कैमरे की ओर देखने का अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस मोनोक्रोम तस्वीर को शेयर करते हुए कविता ने लिखा- 'आसमान में कोई है, जो मुझे उड़ने के लिए पंख देता है'.
यूजर ने किया भद्दा कमेंट
कविता कौशिक की इस तस्वीर पर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कई फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज की तारीफें भी मिल रही हैं. लेकिन इसके साथ ही वो अपनी बोल्डनेस को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं. वहीं हद तो तब हो गई जब एक यूजर ने भद्दा कमेंट करते हुए लिखा- 'बूढ़ी घोड़ी लाल