दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

KBC 2021: आज 'बिग बी' के साथ हॉट सीट साझा करेंगे रांची के 'फुनसुख वांगडू' - अमिताभ बच्‍चन के सवालों का जवाब देंगे ज्ञान राज

रांची से 15 किलोमीटर दूर नगड़ी गांव के रहने वाले ज्ञान राज की प्रतिभा को केबीसी के जरिये पूरा देश जानने लगा है. अमिताभ बच्चन ने ज्ञान राज की तुलना थ्री इडियट मूवी के रेंचो उर्फ फुनसुक वांगड़ू के किरदार से की थी. पढ़िये ज्ञान राज की पूरी कहानी.

अमिताभ बच्‍चन के सवालों का देंगे जवाब
अमिताभ बच्‍चन के सवालों का देंगे जवाब

By

Published : Aug 23, 2021, 7:11 AM IST

Updated : Aug 23, 2021, 7:30 AM IST

रांची:राजधानी रांची से करीब 15 किलोमीटर दूर पिस्का नगड़ी गांव के रहने वाले ज्ञान राज को अब तक सिर्फ इसी इलाके के लोग जानते थे. लेकिन रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की हॉट सीट पर बैठने के बाद उन्हें पूरा देश जानने लगा है.

आज कौन बनेगा करोड़पति सीजन-13 में रांची के 'फुनसुख वांगडू

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ज्ञान राज की तुलना बॉलीवुड की सुपर हिट मूवी थ्री इडियट के किरदार रेंचो उर्फ फुनसुक वांगड़ू से की थी. इस फिल्म का एक डायलॉग आज भी चलन में है कि कामयाब होने के लिए नहीं, काबिल होने के लिए पढ़ो. लेकिन इसके मायने जिन चंद लोगों ने समझा है, उनमें रांची के ज्ञान राज भी हैं. इसी वजह से उन्होंने समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है. ज्ञान अपने ही पिता के स्कूल के बच्चों में छिपे भावी वैज्ञानिक तराश रहे हैं.

यह भी पढ़ें:'बाल आर्यभट्ट' विराट: सीखने की ललक ने बनाया जीनियस, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराकर रचा इतिहास

PSA ग्रुप के मेंबर हैं ज्ञान राज

भारत के PSA यानी प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर हैं के. विजयन राघवन. नवंबर 1999 में पीएसए की नींव रखी गई थी. यह ग्रुप प्रधानमंत्री को साइंस एंड टेक्नोलॉजी की जरूरतों से जुड़ा सुझाव देता है. इसमें देश भर से 100 यंग साइंटिस्ट जोड़े गए हैं जिनमें रांची के ज्ञान राज भी शामिल हैं.

अटल का मिला सहयोग

नीति आयोग ने अटल मिशन लैब के तहत अटल टिंकरिंग लैब को प्रयोग के रूप में शुरू किया था. इसका मकसद है बच्चों और युवाओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करना. अपने स्कूल में इस लैब का लाभ लेने के लिए ज्ञान ने पोर्टल पर प्रोजेक्ट बनाकर अप्लाई किया था. आज झारखंड में सिर्फ तीन जगह यह लैब है.

अटल की तरफ से समय-समय पर बच्चों के लिए वर्कशॉप का आयोजन होता है ताकि उनकी वैज्ञानिक क्षमता में निखार आए. इनके लैब में बच्चों को रोबोटिक, आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस, ड्रोन मेकिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और वर्चुअल रिएलिटी की जानकारी दी जाती है. साथ ही नये-नये इजाद करने के लिए प्रेरित किया जाता है. यहां के बच्चे बाजार से ड्रोन खरीदने के बजाए खुद ड्रोन बनाकर उड़ाते हैं. इनके स्कूल के ज्यादातर बच्चे इंजीनियर बनना चाहते हैं.

ज्ञान राज का सफर और सपना

ज्ञान राज ने अपने पिता दुबराज साहू द्वारा स्थापित राज इंटरनेशनल स्कूल से 10वीं की पढ़ाई पूरी की. फिर रांची के संत जेवियर्स कॉलेज से साइंस में स्टेट टॉपर बने. रांची के ही बीआईटी मेसरा से कंप्यूटर साइंस में बी-टेक किया. इसके बाद इन्हें कई बड़ी कंपनियों से ऑफिर मिले लेकिन ज्ञान राज में छिपा रेंचो उर्फ फुनसुक वांगड़ू कुछ और ही चाहता था. इनके स्कूल के बच्चों को साइंस एंड टेक्नोलॉजी से जुड़े कई कॉम्पटीशन में अवॉर्ड मिल चुका है. उन्होंने अपने स्कूल के बच्चों द्वारा तैयार एक मॉडल को भी दिखाया जो सोलर से चलता है.

इस छोटी सी मशीन की बदौलन न सिर्फ अपने खेत के घास काटे जा सकते हैं बल्कि खर-पतवार हटाने से लेकर घर में बच्चों को पढ़ाई के वक्त रोशनी भी दी जा सकती है. ज्ञान राज कहते हैं कि गांव के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. उन्हें तो बस रास्ता दिखाने वाला चाहिए. मैं वही काम कर रहा हूं. अब वक्त है कि हमारे बच्चे कामयाबी वाली नहीं बल्कि काबिल बनने वाली पढ़ाई पढ़ें.

ये भी पढ़ें :'टाइगर 3' के सेट से सामने आया सलमान खान का फर्स्ट लुक, देखें तस्वीरें

केबीसी सीजन 13 के पहले एपिसोड में शो के होस्ट और बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन, सिद्धार्थ बसु के साथ शो के शानदार प्रदर्शन के बारे में बात करेंगे, जो दर्शक इस संस्करण में देखेंगे. जैसे ही बच्चन सिद्धार्थ बसु के साथ रैपिड-फायर राउंड में भाग लेंगे, टेबल बदल जाएंगे। शो के इर्द-गिर्द केंद्रित सवालों पर सिद्धार्थ बच्चन से छह रैपिड-फायर सवाल किए जाएंगे.

ये सवाल शो के इर्द-गिर्द होंगे और बिग बी बड़े जोश के साथ इनका जवाब देते नजर आएंगे. 6/6 प्राप्त करते हुए, वह इस रैपिड-फायर राउंड को बहुत अनुग्रह के साथ करते हुए दिखाई देंगे. शो के पहले एपिसोड में, बच्चन साझा करेंगे कि कैसे सबसे लोकप्रिय गेम शो ने 21 साल की शानदार यात्रा देखी है. वह कौन बनेगा करोड़पति साझा करेंगे जब तकनीकी प्रगति मौजूद नहीं थी, भारत के वर्तमान क्रिकेट कप्तान विराट कोहली केवल 12 वर्ष के थे और टोक्यो ओलंपिक में भाला में स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा केवल 3 वर्ष के थे.

बिग बी केबीसी के अपने शुरूआती दिनों की जानकारी साझा करते नजर आएंगे. बच्चन और बसु के साथ एक करीबी और व्यक्तिगत बातचीत में. मेगास्टार को स्मृति लेन की यात्रा करते हुए देखा जाएगा, जहां वह यह साझा करते हुए दिखाई देंगे कि कैसे वह यह देखकर हैरान थे कि कैसे बसु के दिमाग में शो का सबसे छोटा विवरण था. वह यह भी साझा करते हुए दिखाई देंगे कि कैसे शो को निष्पादित और रिकॉर्ड किया जाता है, यह देखने के लिए निर्माताओं ने उन्हें 'हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर' के सेट पर कैसे ले लिया.

ये भी पढ़ें :'टाइगर 3' के सेट से सामने आया सलमान खान का फर्स्ट लुक, देखें तस्वीरें


नए सीजन में एलईडी और ऑगमेंटेड रियलिटी का इस्तेमाल होगा जो एक पायदान ऊपर होगा, टाइमर को 'धक-धक जी' नाम दिया गया है. शुक्रवार को शो 'शानदार शुक्रवार' के लिए जानी-मानी हस्तियां शो की शोभा बढ़ाएंगी. 'फास्टेस्ट फिंगर फस्र्ट' को 'फास्टेस्ट फिंगर फस्र्ट - ट्रिपल टेस्ट' में संशोधित किया गया है, जिसमें प्रतियोगी को तीन सही जीके उत्तर देने होंगे. 'ऑडियंस पोल' की लाइफलाइन ने भी इस सीजन में वापसी की है.

पिछले साल महामारी के कारण, शो के निर्माताओं ने स्टूडियो दर्शकों को खत्म करने के लिए एक कदम उठाया था. कोविड सावधानियों, सोशल डिस्टेंसिंग और सभी के एंटीजन टेस्ट को ध्यान में रखते हुए इस सीजन में स्टूडियो के दर्शक वापस आ गए हैं. शो और प्रतियोगियों के बारे में बोलते हुए, बच्चन ने साझा किया, 'अगर मैं किसी को हॉटसीट पर आमंत्रित करता हूं, तो यह किसी को अपने घर में आमंत्रित करने जैसा है' 'कौन बनेगा करोड़पति 13' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आज यानि सोमवार से शुरू होगा.

Last Updated : Aug 23, 2021, 7:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details