हैदराबाद: 'कौन बनेगा करोड़पति' (kaun banega crorepati) के एक हजार एपिसोड पूरे हो गए हैं. केबीसी 21 साल से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. एक हजार एपिसोड पूरे होने पर एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा शो में पहुंचीं. दोनों हॉट सीट पर बैठीं और सवालों के जवाब दिए.
21 साल का लंबा सफर और एक हजार एपिसोड के पूरे होने पर अमिताभ बच्चन भावुक हो गए. शो का एक प्रोमो वीडियो आया है जिसमें श्वेता बिग बी से कहती हैं, 'पापा मैं पूछना चाहती हूं कि यह एक हजारवां एपिसोड है तो आपको कैसा लग रहा है?' अमिताभ कहते हैं, ‘ऐसा लग रहा है जैसे पूरी दुनिया बदल गई
वीडियो को सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा-‘चेहरे की मुस्कान, आंखों में खुशी के आंसू, ढेर सारे ज्ञान और आप सभी के प्यार के साथ केबीसी पूरे कर रहा है अपने 1 हजार एपिसोड, इस हसीन पल में भावुक हुए अमिताभ बच्चन सर। देखिए इस पूरी जर्नी की एक झलक, इस पूरे एपिसोड को देखना मत भूलिएगा. कौन बनेगा करोड़पति के शानदार शुक्रवार एपिसोड में, इस शुक्रवार रात 9 बजे सिर्फ सोनी पर।‘