दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

KBC के 21 सालों के सफर को याद कर भावुक हुए बिग बी, कहा- 'जैसे पूरी दुनिया बदल गई'

'कौन बनेगा करोड़पति' के (kaun banega crorepati) 21 साल के लंबे सफर और एक हजार एपिसोड के पूरे होने पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भावुक हो गए. सोनी के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में श्वेता बिग बी से पूछती हैं पापा आपको कैसा लग रहा है.

Amitabh Bachchan (Instagram)
अमिताभ बच्चन

By

Published : Nov 29, 2021, 10:16 AM IST

Updated : Nov 29, 2021, 10:34 AM IST

हैदराबाद: 'कौन बनेगा करोड़पति' (kaun banega crorepati) के एक हजार एपिसोड पूरे हो गए हैं. केबीसी 21 साल से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. एक हजार एपिसोड पूरे होने पर एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा शो में पहुंचीं. दोनों हॉट सीट पर बैठीं और सवालों के जवाब दिए.

21 साल का लंबा सफर और एक हजार एपिसोड के पूरे होने पर अमिताभ बच्चन भावुक हो गए. शो का एक प्रोमो वीडियो आया है जिसमें श्वेता बिग बी से कहती हैं, 'पापा मैं पूछना चाहती हूं कि यह एक हजारवां एपिसोड है तो आपको कैसा लग रहा है?' अमिताभ कहते हैं, ‘ऐसा लग रहा है जैसे पूरी दुनिया बदल गई

वीडियो को सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा-‘चेहरे की मुस्कान, आंखों में खुशी के आंसू, ढेर सारे ज्ञान और आप सभी के प्यार के साथ केबीसी पूरे कर रहा है अपने 1 हजार एपिसोड, इस हसीन पल में भावुक हुए अमिताभ बच्चन सर। देखिए इस पूरी जर्नी की एक झलक, इस पूरे एपिसोड को देखना मत भूलिएगा. कौन बनेगा करोड़पति के शानदार शुक्रवार एपिसोड में, इस शुक्रवार रात 9 बजे सिर्फ सोनी पर।‘

ये भी पढ़ें:आतंकवाद को परस्पर संबंधों की हमारी कहानी को जाया करने देने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए : अमिताभ बच्चन

बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पहले एपिसोड का प्रसारण 3 जुलाई 2000 को हुआ था. वीडियो में शो के कई खास पलों को दिखाया गया जब पहली बार कंटेस्टेंट ने एक करोड़ जीता, एक कंटेस्टेंट ने पांच करोड़ तो एक ने सात करोड़ जीते. महिला करोड़पति, जूनियर करोड़पति तक बने. वीडियो के आखिर में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि ‘…खेल को आगे बढ़ाते हैं... क्योंकि खेल अभी खेल खत्म नहीं हुआ है… है कि नहीं।‘

ये भी पढ़ें:कंपनी ने नहीं हटाया एड तो अमिताभ बच्चन ने भेजा लीगल नोटिस, जानें क्या है मामला

Last Updated : Nov 29, 2021, 10:34 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details