दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

KBC 13: ओलंपिक चैम्पियंस नीरज चोपड़ा और श्रीजेश ने जीते 25 लाख रुपए - olympics champions neeraj chopra and pr sreejesh

अमिताभ बच्चन होस्टेड क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के 'शानदार शुक्रवार' का दर्शकों को पूरे हफ्ते बेसब्री से इंतजार रहता है. हर हफ्ते 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड में कोई खास मेहमान आता है. वहीं इस हफ्ते 'शानदार शुक्रवार' के स्पेशल एपिसोड की शुरुआत बिग बी ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे के साथ की. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह थी कि शो में ओलंपिक चैम्पियंस नीरज चोपड़ा और पीआर श्रीजेश ने शिरकत की.

नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा

By

Published : Sep 18, 2021, 2:26 PM IST

हैदराबाद: अमिताभ बच्चन होस्टेड क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के 'शानदार शुक्रवार' का दर्शकों को पूरे हफ्ते बेसब्री से इंतजार रहता है. हर हफ्ते 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड में कोई खास मेहमान आता है. वहीं इस हफ्ते 'शानदार शुक्रवार' के स्पेशल एपिसोड की शुरुआत बिग बी ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे के साथ की. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह थी कि शो में ओलंपिक चैम्पियंस नीरज चोपड़ा और पीआर श्रीजेश ने शिरकत की. इस दौरान नीरज, श्रीजेश और बिग बी ने काफी सारी मजेदार बातें की और खिलाड़ियों ने अपने उस पर के बारे में भी बात की जब उन्होंने ​इतिहास रचा था.

शो में नीरज और श्रीजेश ने 13 सवालों के सही जवाब देकर 25 लाख रुपए जीते. खेल आगे बढ़ता की तभी हूटर बज गया और फिर खेल को यहीं रोकना पड़ा. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने खेल खत्म करने का ऐलान कर दिया. यह था 13वां प्रश्न जिसका सही उत्तर देकर नीरज और श्रीजेश ने 25 लाख जीते...

टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जहां जैवलिन में गोल्ड जीता, तो वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम के स्टार गोलकीपर श्रजेश ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. बिग बी ने दोनों से 13 सवाल ये पूछा-

प्रश्न: ‘25 दिसंबर 2019 को भारतीय रेलवे ने कौन सी नई ट्रेन की सेवा शुरू की जो पूरी तरह से विस्टाडोम कोच से सुसज्जित है?’

ये रहे ऑप्शन-

A. जन शताब्दी एक्सप्रेस

B. डेक्कन एक्सप्रेस

C. हिमायलयन क्वीन

D. हिम दर्शन एक्सप्रेस

इस सवाल का सही जवाब था- D. हिम दर्शन एक्सप्रेस

ये भी पढ़ें :Shilpa Shetty ले सकती हैं कोई बड़ा फैसला, पोस्ट कर किया इशारा

बता दें कि गेम के दौरान ओलंपिक में नीरज और श्रीजेश का एक वीडियो दर्शकों को दिखाया जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद अमिताभ बच्चन भावुक हो जाते हैं. बाद में वह नीरज चोपड़ा से जैवलीन पर और पीआर श्रीजेश से हॉकी पर ऑटोग्राफ लेते हैं. वहीं श्रीजेश टीम के 19 सदस्यों के ऑटोग्राफ वाली जर्सी बिग बी को गिफ्ट करते हैं. वहीं अमिताभ बच्चन दोनों खिलाड़ियों से पूछते हैं कि क्या वह उनका मेडल छूकर देख सकते हैं. इस दौरान सभी ने खेल के साथ काफी मस्ती भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details