हैदराबाद :बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आज 38 वां जन्म दिन मना रही है. वे 16 जुलाई 1983 को हॉन्गकॉन्ग में पैदा हुई थीं. 2003 में फिल्म 'बूम' (Boom) से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली कैटरीना की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार रहते हैं. बॉलीवुड की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस में जगह बना चुकी कैटरीना का नाम इन दिनों विक्की कौशल से जुड़ रहा है. सूत्र बताते है कि दोनों पिछले 2 साल से डेट कर रहे हैं.
एक्ट्रेस का ज्यादातर फिल्मों में एक किरदार अब कॉमन- सा हो गया है. वह है दुल्हन का किरदार. कटरीना कैफ कई फिल्मों में दुल्हन का किरदार निभाया है. हर फिल्मों में जब शादी होने को होती हैं, उस समय वे मंडप छोड़कर भाग जाती है.
सिंह इज किंग - अक्षय कुमार के साथ कटरीना कैफ एक बार फिर इस फिल्म में नजर आई थीं. फिल्म में कटरीना की शादी उनके मंगेतर रणवीर शोरे से हो रही होती है. हालांकि उन्हें समझ आता है कि अक्षय उनका असली प्यार हैं. ऐसे में कटरीना शादी का मंडप छोड़कर, अक्षय के साथ हो लेती हैं.
नमस्ते लंदन - फिल्म नमस्ते लंदन में कटरीना का वेडिंग लुक जबरदस्त था. हालांकि वह फिल्म में अपनी शादी को छोड़कर अपने पहले से पति रहे अक्षय कुमार के पास भाग जाती हैं.
पार्टनर -फिल्म पार्टनर में बहुत मेहनत करके सलमान खान, गोविंदा और कटरीना के दिलों के तार जोड़ते हैं. हालांकि कटरीना के अमीर पिता को उनकी शादी ऊंचे घराने में करवानी होती है. ऐसे में कटरीना की शादी में उन्हें भगाने गोविंदा, सलमान खान और लारा दत्ता पहुंचते हैं और कामयाब भी हो जाते हैं.
अजब प्रेम की गजब कहानी - फिल्म में कटरीना कैफ का किरदार जेनी अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही होती है. हालांकि अंत में उसे समझ आता है कि वह प्रेम यानी रणबीर कपूर से प्यार करती है. ऐसे में जेनी अपनी शादी से भाग जाती है. हालांकि कैटरीना कैप विभिन्न फिल्मों में शादी के बीच भाग कर जा चुकी है. जैसे मैनें प्यार क्यूं किया, मेरे ब्रदर की दुल्हन इन फिल्मों में भी कैटरीना जा चुकी है.
ये भी पढ़ें :सारा अली खान ने शेयर किया वीडियो, सफेद ड्रेस में खूबसूरती देखकर फैंस हुए गदगद
बता दें कि कैटरीना कैफ ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर किया था. मॉडलिंग की दुनिया में तहलका मचाने के बाद जब फिल्मों में काम करना शुरू किया, तो जल्द ही अपनी खूबसूरती से दर्शकों को दीवाना बना लिया. बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की नजर जब कैटरीना पर पड़ी तो वो भी एक्ट्रेस की खूबसूरती के कायल हो गए. कैटरीना को सलमान ने 'मैंने प्यार क्यों किया' फिल्म में कास्ट किया. ये फिल्म और सलमान-कैटरीना की जोड़ी दोनों ही हिट हो गई.
फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 18 साल का सफर तय करने वालीं कैटरीना कैफ अपना 38 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. बॉलीवुड की बार्बी डॉल कही जाने वाली कैटरीना कैफ ने बहद लंबा और कठिन सफर तया किया है. कैटरीना कैफ जब फिल्मों में आईं थीं तो उन्हें हिंदी बोलने में बहुत दिक्कत होती थी, लेकिन आज वो हिंदी फिल्मों की सफल हीरोइन बन चुकी हैं