हैदराबाद: अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में 7 से 10 दिसंबर के बीच होगी. अब बड़ी खबर आ रही है कि कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल से शादी करने से पहले पंजाबी भाषा बेहतर करने के लिए एक प्राइवेट ट्यूटर को हायर किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ को लगता है कि पंजाबी भाषा पर पकड़ बनाने से उन्हें विक्की कौशल के साथ बेहतर तालमेल बिठाने में मदद मिलेगी. वहीं, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अभी तक अपनी शादी के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की टीम ने पिछले महीने ही प्री-वेडिंग अरेंजमेंट शुरू कर दिया था. कथित तौर पर शादी में उनके मेहमानों के लिए फोन ले जाना मना होगा. शादी में 120 मेहमान शामिल होंगे. कोविड-19 के तहत डबल वैक्सीनेटेड लोग ही इस शादी में शिरकत कर सकेंगे.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर शुक्रवार को सवाई माधोपुर के डिस्ट्रिक्ट हेडक्वॉर्टर में जिला प्रशासन की मीटिंग हुई थी. मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि चौथ का बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंस फोर्ट में शादी के दौरान वीआईपी मूवमेंट के लिए बरवाड़ा में रूट डायवर्ट रहेगा. वही, भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था भी बरवाड़ा पुलिस के जिम्मे रहेगी। बरवाड़ा थाना पुलिस ही सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट होटल रोड पर बैरिकेडिंग कराएगी.