दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

महाराष्ट्र के तीन पंडित कराएंगे विक्की-कैटरीना की शादी, ठहरने के लिए देंगे इतने लाख! - three Pandits Performed in Katrina and Vicky Kaushal marriage

अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif-Vicky Kaushal wedding) की शादी के लिए महाराष्ट्र से तीन खास पंडित बुलाए गए हैं. इन पंडितों द्वारा कैटरीना और विक्की कौशल की शादी की संपूर्ण औपचारिकता पूरी कराई जाएगी. शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार होगी.

Katrina and Vicky Kaushal  (etv bharat)
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ

By

Published : Dec 1, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 9:06 PM IST

हैदराबाद:बॉलीवुड के लविंग कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif-Vicky Kaushal wedding) 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इवेंट कंपनी शादी की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं. इसी बीच रस्मों के दौरान होने वाले दूल्हा और दुल्हन के स्टे को लेकर भी नई जानकारी सामने आई है. खबर है कि कैटरीना और विक्की के लिए होटल के सबसे खास और महंगे कमरे बुक किए गए हैं. इसमें एक रात रुकने की कीमत 7 लाख बताई जा रही है.

कैटरीना और विक्की कौशल की 9 दिसंबर (Katrina Kaif Vicky Kaushal wedding) को शादी होने जा रही है. दोनों किस रस्म पर क्या पहनेंगे, इसकी भी तैयारी हो चुकी है. कैटरीना, जहां मेहंदी पर अबू जानी द्वारा तैयार की गई ड्रेस पहनेंगी. वहीं, संगीत सेरिमनी में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस कैटरीना पहनेंगी. वहीं शादी के दिन वह गुची (GUCCI) द्वारा डिजाइन किया गया आउटफिट पहनेंगी.

विक्की कौशल की बात करें तो वह मेहंदी और संगीत के दिन कुणाल रावल और राघवेंद्र द्वारा तैयार किया गया आउटफिट पहनेंगे. जबकि वह शादी पर सब्यासाची द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंस फोर्ट में होगी. इसके लिए महाराष्ट्र से पंडित शादी कराने जाएंगे. शादी को विधिवत रूप से करवाने के लिए तीन खास पंडित बुलाए गए हैं. इन पंडितों द्वारा कैटरीना और विक्की कौशल की शादी की संपूर्ण औपचारिकता पूरी कराई जाएगी. शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार होगी.

ये भी पढे़ं:लग गया विराम! राजस्थान में होगी विक्की-कैटरीना की शादी, जानें पूरा कार्यक्रम

रणथम्भौर में बुक हुए 45 होटल

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं और विक्की-कैटरीना 9 दिसंबर को ही सात फेरे लेने वाले हैं. यह शादी राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में होने जा रही है. जहां तैयारियों का जायजा लेने के लिए विक्की-कैटरीना की टीम मौजूद है. अब ताजा अपडेट के अनुसार, इस हाई प्रोफाइल शादी के लिए 45 होटल बुक किए गए हैं. दरअसल, सूत्रों के कहना है कि रणथम्भौर में होटल ज्यादा बड़े नहीं हैं. इसलिए मेहमानों के स्टे के लिए कई सारे होटल बुक किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Omicron Effect: विक्की कौशल-कैटरीना कम कर रहे मेहमानों की संख्या!

Last Updated : Dec 1, 2021, 9:06 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details