हैदराबाद: आज पूरे देश में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर हर कोई सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर करता दिखाई दे रहा है. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने भी करवा चौथ के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने जया बच्चन के संग एक रोमांटिक फोटो साझा की है. इस तस्वीर के साथ अमिताभ ने अपने फैंस को एक खास मैसेज भी दिया है. अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अमिताभ और जया का रोमांटिक अंदाज
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर करवा चौथ के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उनकी पत्नी जया बच्चन के संग एक तस्वीर है. ये फोटो इसलिए भी खास है क्योंकि ये इन दोनों की सुपरहिट फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' की है. जिसके एक गाने में अमिताभ और जया रोमांटिक अंदाज में दिखाई दिए थे. ये फोटो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है. जिसके फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं.