दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फिल्म 'भूल भुलैया 2' का मोशन पोस्टर रिलीज - कार्तिक आर्यन,

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी आगामी फिल्म 'भूल भुलैया 2' के फर्स्ट लुक और मोशन पोस्टर का अनावरण किया. यह फिल्म 25 मार्च 2022 को रिलीज होगी.

भूल भुलैया 2
भूल भुलैया 2

By

Published : Sep 29, 2021, 9:52 AM IST

हैदराबाद:बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' 25 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हालांकि फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा के बाद से ही इस फिल्म के दिवानों का उत्साह बढ़ गया है. इसी बीच कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर साझा कर दर्शकों को और क्रेजी कर दिया है. फिल्म के टीजर में कार्तिक का स्वैग देखते ही बन रहा है.

अब तक इस फिल्म से जो भी कार्तिक का लुक सामने आया. उन सभी में कार्तिक को पीले रंग के आउटफिट में देखा गया था, लेकिन इस बार नए पोस्टर (टीजर) में कार्तिक को काले रंग के कपड़े पहने दिखाया गया है. टीजर में कार्तिक एक पुराने स्मारक ( गुम्बद) की टॉप पर बैठे हुए दिख रहे हैं, जिसके पीछे पूर्णिमा की चांद और चारों तरफ उड़ते हुए कौवें और चील को दिखाया गया है. बैकग्राउंड में काफी भयानक आवाजे सुनाई दे रही हैं, जिसे देखने के बाद आपे रोंगते खड़े हो जाएंगे.

इंस्टाग्राम पर 'भूल भुलैया 2' के टीजर को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, '25 मार्च 2022। भूल भुलैया 2 आपके नजदीकी थिएटर में!' । फिल्म के टीचर में कार्तिक के लुक की बात करें तो देख सकते हैं कि कैसे गुम्बद की टॉप एंगल में बैठे कार्तिक अपना स्वैग दिखाते हुए- आंखों में गॉगल चढ़ाए, गले और हाथों में रुदाक्ष की माला पहने और पैरों में हाई बूट शूज पहने दिख रहे हैं. टीजर में कार्तिक का लुक बेहद डरावना और हैरान कर देने वाला दिख रहा है. मोशन पोस्टर में बैकग्राउंड स्कोर भी काफी दिलचस्प दिख रहा है.

गौरतलब है कि इस फिल्म में कार्तिक और कियारा के अवाला तब्बू और राजपाल यादव और गोविंद नामदेव, को अहम भूमिकाओं में देखा जाएगा. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म को भूषण, मुराद और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित किया जा रहा है. इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है, जो पहले 'वेलकम' और 'रेडी' जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें:नुसरत जहां का एक महीने का हुआ बेटा, एक्ट्रेस ने शेयर की पार्टी की तस्वीर

बता दें कि भूलभुलैया 2007 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म थी. इसमें अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन लीड रोल में थीं. फिल्म ने बेहतरीन बिजनेस किया था. हॉरर कॉमेडी के गानों से लेकर कास्टिंग और कहानी को लोगों ने काफी पसंद किया. विद्या बालन की मंजोलिका के रोल में की गई अदाकारी आज भी याद की जाती है.

ये भी पढ़ें:आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के बर्थडे पर शेयर की तस्वीर, कैप्शन ने खींचा लोगों का ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details