हैदराबाद: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. वह अपने फैंस के लिए फोटो व वीडियो लगातार शेयर करती रहती हैं. फैंस भी उनके तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते रहते है. हाल ही में अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ननंद सोहा अली खान की तस्वीरें शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी है. इस फोटो के साथ उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी उनके लिए लिखा है.
करीना कपूर ने शेयर की गई फोटो के साथ लिखा है 'जब से मैं मालदीव में उसके साथ अपनी पहली छुट्टी के लिए गई थी, जहां मैंने उसे एक गिलास पानी में चिकन धोते हुए देखा और फिर बस इसे खा लिया... मुझे पता था कि वह एक शांत महिला थी! और उसके बाद से आपको जानकर बहुत अच्छा लगा, जन्मदिन मुबारक ढेर सारा प्यार हमेशा'.
बता दें, करीना ने जो फोटो पोस्ट की है, वो सोहा और कुणाल के शादी के समय की है. वहीं करीना की इस फोटो पर सेलेब्स उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं.