दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिनेत्री करीना कपूर ने शेयर की ननद सोहा की फोटो, दी जन्मदिन की बधाई - करीना कपूर

अभिनेत्री करीना कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर सोहा अली खान को जन्मदिन की बधाई दी है.

अभिनेत्री करीना कपूर ने शेयर की ननद सोहा की फोटो
अभिनेत्री करीना कपूर ने शेयर की ननद सोहा की फोटो

By

Published : Oct 4, 2021, 5:27 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. वह अपने फैंस के लिए फोटो व वीडियो लगातार शेयर करती रहती हैं. फैंस भी उनके तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते रहते है. हाल ही में अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ननंद सोहा अली खान की तस्वीरें शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी है. इस फोटो के साथ उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी उनके लिए लिखा है.

करीना कपूर ने शेयर की गई फोटो के साथ लिखा है 'जब से मैं मालदीव में उसके साथ अपनी पहली छुट्टी के लिए गई थी, जहां मैंने उसे एक गिलास पानी में चिकन धोते हुए देखा और फिर बस इसे खा लिया... मुझे पता था कि वह एक शांत महिला थी! और उसके बाद से आपको जानकर बहुत अच्छा लगा, जन्मदिन मुबारक ढेर सारा प्यार हमेशा'.

फोटो- करीना कपूर के इंस्टाग्राम से

बता दें, करीना ने जो फोटो पोस्ट की है, वो सोहा और कुणाल के शादी के समय की है. वहीं करीना की इस फोटो पर सेलेब्स उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:यामी गौतम को है कौन सी बीमारी ? इंस्टाग्राम पर शेयर किया दर्द

वर्क्र फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर को आखिरी बार 'अंग्रेजी मीडियम' फिल्म में देखा गया था. इसके अलावा वो अब आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग उन्होंने अपने प्रेगनेंसी पीरियड में पूरी कर ली थी. वहीं वे अपने अलगे प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए तैयारी कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:दिशा पटानी ने ब्लैक स्ट्रैपलेस गाउन में दिखाया बोल्ड अवतार, टाइगर श्रॉफ ने किया ये कमेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details