हैदराबाद :बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल वजहों से सुर्ख़ियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. फरवरी में करीना ने दूसरे बेटे को जन्म दिया. तैमूर की तरह लोगों में उनको लेकर भी काफी क्रेज देखा गया. फैंस में उसके नाम से लेकर चेहरा देखने की बेताबी भी देखी गई.
लोगों जानना चाहते थे कि तैमूर के बाद करीना दूसरे बेटे को क्या नाम देती हैं. हालांकि उनके बेटे का चेहरा तो कोई नहीं देख सका लेकिन पिछले दिनों खबर आई कि करीना ने बेटे का नाम जेह रखा है, लेकिन अब उसके नए नाम का खुलासा हो रहा है. खबर है कि करीना के दूसरे बेटे का पूरा नाम जेह नहीं बल्कि जहांगीर अली खान है.
वहीं, इस किताब के आखिरी कुछ पन्नों में करीना ने दूसरे बेटे को जेह कहकर लिखा है। लेकिन फिर एकदम आखिर में करीना ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। खबरों की मानें तो किताब के लास्ट पन्ने में उनकी प्रेग्नेंसी और प्रेग्नेंसी के बाद की फोटोज दिखाई गई हैं और उन फोटोज के कैप्शन में करीना ने दूसरे बेबी का नाम जहांगीर बताया है।