दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सीता के किरदार के लिए 12 करोड़ रु मांगने पर करीना ने तोड़ी चुप्पी, अब कही ये बात - सीता

अभिनेत्री करीना कपूर खान शादी के बाद भी फिल्मों में सक्रिय हैं और एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. हालांकि करीना का नाम अक्सर विवादों मे भी आ जाता है. अब ऐसे ही कुछ समय पहले हुए एक विवाद पर करीना ने चुप्पी तोड़ी है.

अभिनेत्री करीना कपूर खान
अभिनेत्री करीना कपूर खान

By

Published : Sep 14, 2021, 12:44 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 2:22 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. वो बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हें ट्रेंड सेटर माना जाता है. करीना शादी के बाद भी फिल्मों में सक्रिय हैं और एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. हालांकि करीना का नाम अक्सर विवादों मे भी आ जाता है. अब ऐसे ही कुछ समय पहले हुए एक विवाद पर करीना ने चुप्पी तोड़ी है.

अभिनेत्री करीना कपूर खान के इंस्टाग्राम से

दरअसल काफी समय पहले ऐसी खबरे सामने आई थी कि करीना ने एक फिल्म में सीता के रोल के लिए 12 करोड़ रुपये की फीस मांगी है. इसे लेकर विवाद काफी बढ़ गया था और करीना को बायकॉट तक करने की बात कह दी गई थी. कुछ लोगों का कहना था कि करीना इस रोल के लिए फिट नहीं बैठेंगी तो वहीं कुछ लोगों ने इस बात पर आपत्ति जताई थी कि इस किरदार को निभाने के लिए करीना इतने रुपये मांग रही हैं. अब इस मामले पर करीना ने अपनी सफाई दी है और ट्रोलर्स को जवाब दिया है.

अभिनेत्री करीना कपूर खान के इंस्टाग्राम से

करीना कपूर खान समचार पत्र को दिए इंटरव्यू में सीता के किरदार के लिए मोटी फीस वसूलने को लेकर हुए विवाद पर अपना पक्ष रखा. करीना ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'कुछ साल पहले कोई भी एक फिल्म के लिए पुरुष और महिला एक्टर को समान वेतन देने के बारे में बात नहीं करता था. अब उनमें से बहुत से लोग इस बारे में मुखर हो रहे हैं, मैं मेकर्स से यह पहले ही स्पष्ट कर देती हूं कि मैं क्या चाहती हूं।' करीना ने कहा कि, 'ये मेरी मांग के बारे में नहीं है बल्कि ये महिलाओं के प्रति सम्मान के बारे में है और अब चीजें बदल रही हैं'.

अभिनेत्री करीना कपूर खान के इंस्टाग्राम से

बता दें कि बीते दिनों जब अलौकिक देसाई की अपकमिंग फिल्म में करीना कपूर खान को सीता का किरदार ऑफर किया गया था उस समय काफी विवाद हुआ था. कई लोगों ने इस किरदार के लिए करीना को काफी ट्रोल किया था कि वो ये रोल नहीं निभा पाएंगी. सोशल मीडिया यूजर्स ने करीना के ज्यादा फीस मांगने पर भी विरोध जताया था.

ये भी पढ़ें :सुपरस्टार राम चरण ने खरीदी 4 करोड़ में मर्सिडीज, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

गौरतलब है कि अलौकिक देसाई की इस फिल्म का टाइटल अभी डिसाइड नहीं किया गया है लेकिन ये फिल्म रामायण की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी. फिल्म में करीना कपूर के सीता के किरदार को निभाने की बात हो रही है.

Last Updated : Sep 14, 2021, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details