दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

भीगे डायपर में घंटो पड़े रहते थे तैमूर, 'प्रेगनेंसी बाइबल' में हुआ खुलासा - प्रेगनेंसी बाइबल

एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी किताब प्रेगनेंसी बाइबल को लेकर सुर्खियों में है. आए दिन उनकी इस किताब से नए खुलासे हो रहे है. वही, दूसरी तरफ किताबों के टैग लाइन को लेकर विवाद भी खड़ा हो रहा है.

kareena kapoor
भीगे डायपर में घंटो पड़े रहते थे तैमूर

By

Published : Jul 16, 2021, 1:10 PM IST

हैदराबाद :एक्ट्रेस करीना कपूर की किताब प्रेगनेंसी बाइबल इन दिनों चर्चा में हैं. दरअसल किताब में कुछ बातों को लेकर कुछ समुदाय नाराज है. जिसकों लेकर देश के विभिन्न शहरों में केस भी दर्ज कराएं गए है. उसी किताब प्रेगनेंसी बाइबल में अब एक नई बात आई है. जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.

करीना कपूर एक अभिनेत्री तो हैं लेकिन वो एक अच्छी मां नही थी. उन्हें तैमूर का डायपर तक बदलना नही आता था. करीना ने ऐसी कई बातों का जिक्र अपनी किताब प्रेगनेंसी बाइबल में किया है. इस किताब को करीना ने अपनी पहली और दूसरी प्रेगनेंसी और उनसे जुड़ी तमाम बातों का जिक्र किया है.

करीना ने लिखा है कि ‘मुझे याद है जब मैंने पहली बार तैमूर को अपनी सीने से लगाया था. जब एनेस्थीसिया का असर थोड़ा कम हुआ तो तैमूर को सीने से लगाते वक्त लगा कि ये सब हकीकत है. मैंने अपने बच्चे को गोद में लिया, उसमें न्यू-बोर्न बेबी वाली खुशबू आ रही थी. मैंने तैमूर की परवरिश के लिए अपने रूल्स बनाए और यही दूसरे बेटे जेह के लिए भी किया.

ये भी पढ़ें :Birthday Special : ये भगोड़ी दुल्हन गजब है! चार नहीं 6 फिल्मों में छोड़कर भागी हैं शादी का मंडप

करीना ने कहा कि पहली बार में, 'मैं एक परफेक्ट मॉम नहीं थी. यहां कई बार खुशी तो कई बार सबकुछ मैस-अप दिखता. मुझे तो तैमूर का डायपर तक बदलना नहीं आता था. कई बार उसका डायपर लीक हो जाता था क्योंकि उसकी मां को डायपर पहनाना नहीं आता था. करीना ने सलाह देते हुए कहा कि मां बनने के बाद ज्यादा काम न करें, उतना ही करें जो आराम से हो सके. अगर मां कंफर्ट फील करेगी तो बच्चे को भी इसका एहसास होगा’.

हालांकि करीना कि किताब रिलीज के बाद से ही अपने नाम को लेकर विवादों में हैं. अल्पा ओमेगा महासंघ ने ‘बाइबल’ नाम पर आपत्ति जताते हुए मुंबई में शिकायत दर्ज कराई है. वही, करीना कपूर खान की किताब को लेकर कानपुर में एक ईसाई संगठन ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है. ईसाई संगठन ने करीना कपूर की किताब के टाइटल को लेकर आपत्ति जताई है.

‘प्रेगनेंसी बाइबल’ को लेकर करीना कपूर ने इंस्टा अकाउंट पर वीडियो शेयर कर बताया था कि इसमें मेरे अच्छे और बुरे दोनों दौर का जिक्र हैं. कई बार मुझे काम पर जाने की एक्साइटमेंट होती तो कई बार बेड से उठना भी मुश्किल लगता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details