हैदराबाद:रिया कपूर की शादी हाल ही में उनके लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड करण बुलानी के साथ हुई है. यह शादी बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. फैंस इस शादी से जुड़ा हर एक अपडेट जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. शादी की कुछ तस्वीरें व वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.
जिसके बाद सोमवार शाम अनिल कपूर ने अपने घर पर वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया. इस रिसेप्शन में सिर्फ कपूर खानदान को ही बुलाया गया. इंडस्ट्री के एकाध लोग ही दिखे. पार्टी में रिया के भाई-बहनों के अलावा उनकी चचेरी बहनें जाह्नवी, अर्जुन, खुशी और शनाया कपूर भी शामिल हुई थी, इसके साथ ही फिल्म निर्माता फराह खान और डिजाइनर मसाबा गुप्ता भी शिरकत की.
जिसके बाद शनाया ने पार्टी से कुछ तस्वीरें इंस्टा पर पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा 'फेव्स'. वही, फराह खान ने भी रिया के पिता अनिल कपूर और रिया के भाई अर्जुन कपूर के साथ इंस्टा पर तस्वीरें साझा कीं.
रिया कपूर फिल्म निर्माता हैं और 14 अगस्त को अपने परिवार के कुछ सदस्यों की मौजूदगी में उन्होंने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड करण बुलानी से शादी की. ये शादी अनिल कपूर के जुहू वाले घर पर हुई. शादी के दो दिन बाद वेडिंग रिसेप्शन रखा गया. रिसेप्शन में इस कपल ने केक काटने. रिया और करन की साथ में ये तस्वीर सामने आई है.शादी के बाद अनिल कपूर ने खुश होकर सभी को मिठाई खुद बांटी थी. रिसेप्शन के मौके पर उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है.