बेंगलुरु:कन्नड़ के मशहूर अभिनेता पुनीत राजकुमार को तबीयत खराब होने के चलते शहर के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभिनेता की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसके चलते उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है. जानकारी मिलने पर उनके समर्थकों की भीड़ अस्पताल के बाहर जुट गई है.
बता दें कि पुनीत राजकुमार कन्नड़ सुपरस्टार डॉ राजकुमार के सबसे छोटे बेटे एवं केएफआई के एक प्रमुख स्टार शिवराज कुमार के छोटे भाई हैं. एक बाल कलाकार के रूप में वे 12 फिल्मों में दिखाई दिए हैं. उन्होंने 1986 में फिल्म बेट्टद हूवु के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार जीता है.
1980 के दशक में एक बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में दिखाई देने के बाद पुनीत राजकुमार ने फिल्म अप्पू में एक अग्रणी भूमिका के साथ अपने फिल्मी सफ़र की शुरुआत की. यह एक बहुत बड़ी हिट फिल्म रही थी. उन्हें आकाश (2005), अरसु (2007), मिलन (2007) और वंशी (2008) जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जाना जाता है जो अभी तक उनकी सबसे बड़ी व्यावसायिक सफलताएं रही हैं.