हैदराबाद: बॉलीवु़ड अभिनेत्री करीना कपूर खान आज अपना 41वां बर्थडे मना रही हैं. इस मौके पर जहां फैंस से लेकर सिलेब्रिटीज तक अभिनेत्री को जमकर विशेज दे रहे हैं, वहीं कंगना रनौत ने भी उन्हें विश किया है. बता दें कि बीते साल कंगना रनौत की टीम ने नेपोटिजम को लेकर करीना की खिंचाई की थी और लोगों को 'संभलकर अपना हीरो चुनने' की सलाह दी थी, और अब कंगना ने करीना को बर्थडे विश किया है.
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर करीना की तस्वीरों का कोलाज शेयर कर लिखा है. 'सबसे गॉरजस करीना कपूर खान को हैपी बर्थडे।' इसके साथ कंगना ने हार्ट इमोजी भी बनाया है.
बता दें कि कंगना रनौत और करीना कपूर हाल ही फिल्म 'The Incarnation- Sita' को लेकर चर्चा में थीं. कहा जा रहा था फिल्म में सीता के रोल के लिए मेकर्स ने करीना कपूर और दीपिका पादुकोण को अप्रोच किया है. लेकिन फिल्म के स्क्रीनप्ले राइटर मनोज मुंतशिर ने एक इंटरव्यू में इसका खंडन किया था. उन्होंने कहा कि कंगना ही सीता के रोल के लिए पहली पसंद थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी. इस वक्त वह पति सैफ अली खान और बच्चों- जेह और तैमूर के साथ मालदीव में हैं. करीना वहां बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गई हैं.
करीना को 15 साल में हुआ था इश्क
करीना 15 साल की थीं जब उन्हें एक लड़का बेहद पसंद था. वह उस लड़के के साथ समय बिताना चाहती थीं. वह अक्सर अपनी मां से छुप छुपकर उस लड़के से मिलने जाती थीं. ये बाद उनकी मां को पता चल गई. उनकी मां ने करीना का फोन कमरे में लॉक कर दिया था. करीना अपने दोस्तों के साथ उस लड़के से मिलना चाहती थीं. ऐसे में करीना ने मां के बाहर जाते ही चाकू से दरवाजे का ताला खोल दिया और अंदर जाकर प्लान बनाकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर उस लड़के से मिलने गईं.