दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

साल 2022 में मुझे FIR कम और लव लेटर ज्यादा चाहिए: कंगना - कंगना रनौत पहुंची बाला जी मंदिर

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) नए साल के मौके पर तिरुपति के बालाजी मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने राहु केतु मंदिर में पूजा-अर्चना की.

kangana ranaut
कंगना रनौत

By

Published : Jan 1, 2022, 6:51 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 9:58 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ((Kangana Ranaut) ने 2022 के लिए अपनी इच्छाओं को साझा किया. उन्होंने कहा कि इस साल उन्हें पुलिस में शिकायतें और एफआईआर कम और प्रेम पत्र ज्यादा चाहिए. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर तिरुपति बालाजी के करीब राहु-केतु मंदिर में प्रार्थना करते हुए तस्वीरें साझा की.

फोटो- कंगना रनौत के इंस्टाग्राम से

कंगना ने कैप्शन लिखा, 'दुनिया में केवल एक राहु केतु मंदिर है. यह तिरुपति बालाजी के बहुत करीब है, वहां कुछ अनुष्ठान किए. पांच मौलिक लिंगों में से, वायु (वायु तत्व) लिंडा भी यहां एक उल्लेखनीय स्थान है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपने प्यारे दुश्मनों की दया के लिए वहां गई थी, इस साल मुझे कम पुलिस शिकायत/ एफआईआर और ज्यादा प्रेम पत्र चाहिए. जय राहु केतु जी की.'

अभिनेत्री कंगना रनौत

कंगना इन दिनों अपने अगले प्रोडक्शन वेंचर ‘टीकू वेड्स शेरू’ की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और अवनीत कौर हैं. वो अक्सर सेट से तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में कैमरे के पीछे बैठे हुए अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता बिमल रॉय के परिवार ने फिल्मांकन के लिए उधार दिया था.

फोटो- कंगना रनौत के इंस्टाग्राम से

उन्होंने लिखा, 'ये कोई सामान्य दिन नहीं है, आज ‘टीकू वेड्स शेरू’ के सेट में मुझे भारतीय सिनेमा के 1950 के स्वर्ण युग से एक दुर्लभ रत्न, न्यूऑल कैमरा मिला और ये श्री बिमल रॉय के सर्वकालिक महान निर्देशकों में से एक था. जी…जैसा कि मैं अपनी दूसरी फीचर फिल्म ‘इमरजेंसी’ का निर्देशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं, ये किसी आशीर्वाद से कम नहीं है… कितना प्यारा दिन है… फिल्मांकन के लिए हमें ये कीमती रत्न देने के लिए बिमल रॉय जी के परिवार का धन्यवाद…धन्यवाद @donfernandodp इसे व्यवस्थित करने के लिए.” इसके बाद अदाकारा अपनी अगली निर्देशित फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर काम शुरू करेंगी.

फोटो- कंगना रनौत के इंस्टाग्राम से

ये भी पढ़ें:कभी 4 महीने तक अचार-ब्रेड खाकर गुजारा करने वाली कंगना कैसे बनी बॉलीवुड की क्वीन

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना अपनी अगली फिल्म 'धाकड़' के लिए तैयार हैं, जो एक एक्शन थ्रिलर है और यह 8 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर मई 2022 कर दिया गया है. उनके पास 'तेजस' भी है. फिल्म एक साहसी महिला पायलट के इर्द-गिर्द घूमती कहनी है और यह इस बात पर आधारित है कि कैसे महिला पायलट हमारे देश को बाहरी ताकतों से सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. यह देश के वीर जवानों के लिए श्रद्धांजलि है.

ये भी पढ़ें:राहु-केतु की पूजा- अर्चना के साथ कंगना ने की नए साल की शुरुआत

(एक्स्ट्रा इनपुट-आईएनएस)

Last Updated : Jan 1, 2022, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details