दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना की फिल्म 'तेजस' की शूटिंग पूरी, एक्ट्रेस ने लिखा खास नोट - तेजस

हाल ही में कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अभिनेत्री समुद्र के किनारे वर्दी में नजर आ रही हैं.

कंगना रनौत
कंगना रनौत

By

Published : Oct 31, 2021, 12:13 PM IST

हैदराबाद:बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शनिवार को फिल्म 'तेजस' की भी शूटिंग पूरी कर ली है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर दी. शूटिंग खत्म होते ही कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा. इसमें उन्होंने कहा कि वह फिल्म में 'एक सैनिक की भूमिका निभाने के लिए आभारी' हैं. तेजस 2022 में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर नोट में लिखा कि अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' की शूटिंग पूरी कर ली है. वह फिल्म में एक एयरफोर्स पॉयलट की भूमिका में नजर आएंगी. कंगना ने एक वीडियो शेयर किया और उल्लेख किया कि वह स्क्रीन पर एयरफोर्स पॉयलट की भूमिका निभाने का मौका पाने के लिए आभारी हैं. उन्होंने लिखा, 'एक और खूबसूरत दौर समाप्त होता है...यह तेजस के लिए एक रैप है. यह पूरे देश को गौरवान्वित करेगा...धन्यवाद. सर्वेश मेवाड़ा मुझे चुनने के लिए धन्यवाद. rsvpmovies रोनी सर को धन्यवाद कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया... इस परियोजना पर काम करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद...इस जीवन में एक सैनिक की भूमिका निभाने के लिए हमेशा आभारी हूं। जय हिंद"

वीडियो में कंगना को समुद्र के किनारे वर्दी में देखा जा सकता है. यहां उन्होंने रेत में तेजस लिखा है. फिल्म का नाम लिखने के बाद, वह समुद्र किनारे टहलती हुई दिखाई दीं. कंगना रनौत ने निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा के लिए एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट भी शेयर किया है और उन्हें 'चीफ' बताया. अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें याद है उन्होंने दिसंबर 2019 में उनके लिए स्क्रिप्ट पढ़ी थी. उन्होंने लिखा, 'हर चीज के लिए दिल से आभार। सर्वोच्च फिल्म निर्माता के रूप में उन्होंने उन्हें शुभकामनाएं भी दीं.

ये भी पढ़ें:शाहरुख खान की फिल्म ठुकरा चुकी हैं ये एक्ट्रेस, एक ने आर्यन खान की वजह से छोड़ी मूवी

बता दें कि कंगना रनौत को हाल ही में चौथी बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया. उन्हें 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' और 'पंगा' में उनके काम के लिए पुरस्कार मिला. उन्हें आखिरी बार तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में देखा गया है. तेजस के अलावा कंगना 'धाकड़' की रिलीज के लिए भी तैयार हैं. 'धाकड़' एक क्राइम थ्रिलर है. इसके अलावा वह अवतार सीता में भी दिखाई देंगी.

ये भी पढ़ें:यूपी सरकार की 'ODOP' योजना की ब्रांड एंबेसडर होंगी कंगना, लखनऊ में हुई CM योगी से मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details