हैदराबाद : फिल्म अभिनेत्री काजोल का जन्म 5 अगस्त 1947 को हुआ था. बताया जाता है कि काजोल को फिल्में और एक्टिंग विरासत में मिली. सिर्फ मां तनुजा और पिता शोमू मुखर्जी ही फिल्म जगत से नहीं जुड़े थे, बल्कि नाना कुमारसेन समर्थ कवि और फिल्म निर्देशक हुआ करते थे, वहीं काजोल की नानी शोभना समर्थ दिग्गज अभिनेत्री हुआ करती थीं.
काजोल की जड़े इंडस्ट्री में कितनी गहरी है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, लेकिन स्टारकिड होने के बावजूद काजोल को इंडस्ट्री में बैक टू बैक सुपरहिट प्रोजेक्ट अपने टैलेंट की वजह से मिले. वहीं काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी उतनी पॉपुलर नहीं हो पाईं जितना नाम और शोहरत काजोल ने हासिल किया.
ऐसे में उनके जन्मदिन की तैयारियां और पार्टी बुधवार से ही शुरू हो गई है. बुधवार को काजोल को बहन तनीषा और मां तनुजा के साथ लंच डेट पर स्पॉट किया गया. उन्होंने इसकी तस्वीरें भी शेयर की. तनीषा मुखर्जी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं बहन' हमारा प्री बर्थडे सेलिब्रेशन शुरू हो गया है. मैं आपसे ढेरों प्यार करती हूं'