हैदराबाद: बीते कई दिनों से चल रही अफवाहों पर अब विराम लग गया है. सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल जल्द ही पहली बार मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस के पति गौतम किचलू ने एक खूबसूरत तस्वीर के साथ गुड न्यूज शेयर की है.
काजल अग्रवाल के बारे में पिछले कुछ समय से ये कयास लगाए जा रहे थे कि वे प्रेग्नेंट हैं, लेकिन अब काजल के पति गौतम किचलू ने इस खबर की पुष्टि कर दी है. इससे साफ हो गया है कि काजल अग्रवाल इस साल मां बनने वाली हैं.
काजल के पति गौतम किचलू ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि 2022, अब तुम्हारी और हमारा रुख है. साथ में गौतम ने प्रेग्नेंट लेडी वाली इमोजी भी पोस्ट की है. इसके अलावा काजल अग्रवाल ने भी अपने पति के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि पुरानी समाप्त हुई चीजों के लिए अपनी आंखों को मैं बंद करती हूं और नई शुरुआत के लिए अपनी आंखें खोल रही हूं.
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया में काजल अग्रवाल और गौतम किचलू को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. इससे पहले जब काजल अग्रवाल के प्रेग्नेंट होने का अनुमान लगाया जा रहा था, तो उन्होंने यह कहा था कि इस बारे में वे समय आने पर बात करेंगी. काजल अग्रवाल ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन गौतम किचलू से बीते 30 अक्टूबर, 2020 को शादी रचा ली थी.