हैदराबाद : अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाने वाले अभिनेता जॉनी लीवर 14 अगस्त को जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं. जॉनी लीवर का असली नाम जॉन प्रकाश राव जनुमाला है. करियर के शुरुआती दिनों में जॉनी लीवर स्टेज पर स्टैंड अप कॉमेडी करते थे. उनके जन्मदिन पर बताते हैं ऐसे ही कुछ दिलचस्प किस्से.
जॉनी लीवर का जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ था. जॉनी के पिता प्रकाश राव जनुमाला हिंदुस्तान लीवर फैक्ट्री में काम करते थे. जॉनी अपने भाई बहनों में सबसे बड़े हैं, उनके दो भाई और तीन बहनें हैं. जॉनी का परिवार बेहद गरीब था. आर्थिक दिक्कतों की वजह से उन्होंने सातवीं क्लास के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी.
पढ़ाई छोड़कर जॉनी लीवर ने परिवार की मदद करने की ठानी, वो गली मोहल्ले में बॉलीवुड सितारों की नकल कर पेन बेचा करते थे. इस दौरान वो कलाकारों की तरह डांस भी किया करते थे. वो हर दिन का पांच रुपये तक कमा लेते थे, जो उस वक्त बड़ी बात होती थी, बाद में उनके पिता ने उन्हें हिंदुस्तान लीवर में ही काम दिलवा दिया.