दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Happy Birthday Johnny Lever : फेरी कर पेन बेचा करते थे जॉनी लीवर, फिर ऐसे बने 'कॉमेडी के बादशाह' - Happy Birthday Johnny Lever

Happy Birthday Johnny Lever अगर बॉलिवुड में कॉमेडियन अभिनेता की बात की जाए तो सबसे पहले नाम आता है जॉनी लीवर का. इनका एक नाम जॉन प्रकाश राव भी है.

Happy Birthday Johnny Lever
फेरी कर पेन बेचा करते थे जॉनी लीवर

By

Published : Aug 13, 2021, 9:09 PM IST

हैदराबाद : अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाने वाले अभिनेता जॉनी लीवर 14 अगस्त को जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं. जॉनी लीवर का असली नाम जॉन प्रकाश राव जनुमाला है. करियर के शुरुआती दिनों में जॉनी लीवर स्टेज पर स्टैंड अप कॉमेडी करते थे. उनके जन्मदिन पर बताते हैं ऐसे ही कुछ दिलचस्प किस्से.

जॉनी लीवर का जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ था. जॉनी के पिता प्रकाश राव जनुमाला हिंदुस्तान लीवर फैक्ट्री में काम करते थे. जॉनी अपने भाई बहनों में सबसे बड़े हैं, उनके दो भाई और तीन बहनें हैं. जॉनी का परिवार बेहद गरीब था. आर्थिक दिक्कतों की वजह से उन्होंने सातवीं क्लास के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी.

पढ़ाई छोड़कर जॉनी लीवर ने परिवार की मदद करने की ठानी, वो गली मोहल्ले में बॉलीवुड सितारों की नकल कर पेन बेचा करते थे. इस दौरान वो कलाकारों की तरह डांस भी किया करते थे. वो हर दिन का पांच रुपये तक कमा लेते थे, जो उस वक्त बड़ी बात होती थी, बाद में उनके पिता ने उन्हें हिंदुस्तान लीवर में ही काम दिलवा दिया.

फैक्ट्री में काम करते हुए जॉनी लीवर अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से लोगों को हंसाया करते थे. यहीं पर उनको जॉनी लीवर नाम दिया गया. जॉनी मिमिक्री करने में माहिर थे, वो स्टेज शोज किया करते थे, ऐसे ही एक स्टेज शो में सुनील दत्त की नजर उन पर पड़ी. उन्होंने जॉनी लीवर को फिल्म 'दर्द का रिश्ता' में पहला ब्रेक दिया.

ये भी पढ़ें :खुली जुल्फें और वाइन कलर के हाईलाइट सूट में एक्ट्रेस का 'बावला' डांस

इसके बाद जो जॉनी का सिलसिला शुरू हुआ तो आज तक जारी है, कई फिल्मों में वो सह अभिनेता के तौर पर नजर आए. दर्शकों ने उनकी कॉमेडी को हीरो से ज्यादा पसंद किया. उनकी मुख्य फिल्मों में 'चालबाज', 'चमत्कार', 'बाजीगर', 'राजा हिंदुस्तानी', 'जुदाई', 'यस बॉस', 'इश्क', 'आंटी नंबर 1', 'दूल्हे राजा', 'कुछ कुछ होता है', 'अनाड़ी नंबर 1', 'कहो ना प्यार है', 'नायक', 'कभी खुशी कभी गम', 'फिर हेरा फेरी', 'गोलमाल 3', 'गोलमाल अगेन' और 'हाउसफुल 4' सहित अन्य शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details