हैदराबाद: अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) को इंडस्ट्री में लोग काफी शांत स्वभाव के तौर पर जानते हैं. जब भी वह कहीं स्पॉट होती हैं तो वह फैंस के साथ काफी सहज तरीके से मिलती हैं. इन सब के बीच अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अभिनेत्री काफी गुस्से में नजर आ रही हैं. दोस्त के साथ जान्हवी की कैट फाइट का मजेदार वीडियो देख फैंस काफी मजे ले रहे हैं.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ये लड़ाई बर्तन फेंकने की वजह से शुरू होती है और हिट करने की बात पहुंच जाती हैं. फैंस को ये वीडियो काफी एंटरटेनिंग लग रहा है. दरअसल अभिनेत्री की पूरी फाइट फेमस डायलॉग है, जिसे अभिनेत्री ने रिक्रीऐट किया है. पॉपुलर रियलिटी शो बिगबॉस के 5वें सीजन का पॉपुलर सीन "pooja ! What is this behaviour... " तो सबको याद होगा जिसमें पूजा मिश्रा की घर की कंटेस्टेंट के साथ कैट फाइट हुई थी. लोगों को ये फाइट काफी एंटरटेनिंग लगी थी.
वीडियो में जान्हवी ने पूजा मिश्रा के डायलॉग को बखूबी निभाया है और कमाल के एक्सप्रेशन दिए, रियल सीन के जैसे एकदम रुड अंदाज अभिनेत्री बोल रही हैं. फैंस को जान्हवी का ये अंदाज काफी अलग लग रहा है. वीडियो में जान्हवी की दोस्त दूसरे कंटेस्टेंट की भूमिका में नजर आ रही हैं.