दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'जर्सी' का नया रोमांटिक गाना 'बलिए रे' रिलीज, शाहिद कपूर-मृणाल ठाकुर का रोमांस बढ़ाएगा दिल की धड़कन - baliye re

शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी का सॉन्ग 'बलिए रे' बुधवार को रिलीज हुआ है. इस गाने के वीडियो में शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

song Baliye Re
बलिए रे

By

Published : Dec 15, 2021, 7:21 PM IST

मुंबई: शाहिद कपूर स्टारर 'जर्सी' (Jersey) का तीसरा गाना 'बलिए रे' (baliye re) रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. संगीतकार जोड़ी सचेत-परंपरा द्वारा रचित रोमांटिक गाने में शाहिद कपूर (Shahid kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) हैं. गाने के बारे में बात करते हुए सचेत-परंपरा ने कहा-'बलिये रे' एक रोमांटिक सॉन्ग है. गाने में शाहिद और मृणाल की केमिस्ट्री आपको अपनी सीटों पर बांधे रखेगी.'
फिल्म के निर्माता अमन गिल ने कहा कि 'बलिए रे' सचेत-परंपरा का एक ग्रूव सॉन्ग है. अब तक आपने संगीत को जो प्यार और समर्थन दिया है, उसके लिए हम आभारी हैं और मुझे आशा है कि आप 'बलिए रे' का भी आनंद लेंगे.

बता दें कि गौतम तिन्ननुरी के निर्देशित इस फिल्म में शाहिद कपूर दो अलग-अलग लुक में नजर आने वाले हैं. फिल्म की कहानी एक असफल क्रिकेटर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद के साथ अपने 3 दशक के बाद क्रिकेट में वापसी करने का फैसला लेता है और अपने बेटे की इच्छा को पूरा करने के लिए उसको जर्सी गिफ्ट करता है.

तेलुगु फिल्म का आधिकारिक रीमेक है जर्सी

'जर्सी' फिल्म इसी नाम की तमिल स्पोर्टस ड्रामा फिल्म का रीमेक है. इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी अहम किरदार निभा रहे हैं. ये फिल्म इस साल के अंत यानी 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details