हैदराबाद:अभिनेत्री जान्हवी कपूर हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की हैं. जिसमें जान्हवी कपूर खूब मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं. जान्हवी कपूर का यह वीडियो उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
दरअसल, जान्हवी का यह वीडियो शूटिंग के दौरान का है. जिसमें वह मजेदार अंदाज में एक्टिंग करते हुए दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में जान्हवी प्रोडक्शन में यूज होने वाले प्रॉपर्टीज के साथ ड्रैमेटिक अंदाज में एक्टिंग कर रही हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह कभी अपने सिर पर मास्क लगा रही हैं, तो कभी रिबन गले में पहन रही हैं. वह ऐसा रिएक्ट कर रही हैं जैसे उनको कोई अवॉर्ड मिला हो.
एक वीडियो में जान्हवी स्टार फिश बन गई हैं और कह रही हैं, 'आई एम स्टार फिश' एक्ट्रेस के इस मजेदार वीडियो को उनके फैंस काफी पंसद कर रहे हैं. वीडियो के साथ ही एक्ट्रेस अलग-अलग अंदाज में कई तस्वीरें भी खिंचवाई हैं. इस वीडियो पर जान्हवी कपूर की बहन खुशी कपूर ने कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, हम क्यों जुड़े हुए हैं, मुझे डर लग रहा है. अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी एक्ट्रेस के वीडियो पर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा है कि, मेरा मतलब है कि मैं अब साल 2022 तक आपसे नही मिल पाउंगा. अक्सा गैंग आपके अकेले जाने से कम डरावना था. अभिनेता मनीष मल्होत्रा ने कमेंट सेक्शन में दिल वाली इमोजी जोड़ा है.