दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जान्हवी कपूर ने बहन के जन्मदिन पर शेयर की तस्वीर, लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मेरी लड्डू...' - गुड लक जेरी

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने अपनी छोटी बहन खुशी कपूर के बर्थडे विश की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों जान्हवी कपूर रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस के साथ मैचिंग के हील्स पहने नजर आ रही हैं.

फोटो- जान्हवी कपूर  के इंस्टाग्राम से
फोटो- जान्हवी कपूर के इंस्टाग्राम से

By

Published : Nov 6, 2021, 11:51 PM IST

हैदराबाद:बॉलीवुड की यंग किड स्टार जाह्नवी कपूर ने अपनी छोटी बहन खुशी कपूर के बर्थडे विश की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों बहनें बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. तस्वीरों जान्हवी कपूर रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस के साथ मैचिंग के हील्स पहने नजर आ रही हैं, तो खुशी कपूर क्रीम कलर की लॉग ड्रेस में नजर आ रही हैं.

फोटो- जान्हवी कपूर के इंस्टाग्राम से

तस्वीरों जान्हवी और खुशी काफी मस्ती करती दिख रही हैं. इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर जान्हवी कपूर ने कैप्शन लिखा, हैप्पी बर्थडे मेरी लड्डू बेबी। अभिनेत्री की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. बॉलीवुड कलाकार और फैंस कमेंट कर उनके लुक का काफी तारीफ कर रहे हैं.

फोटो- जान्हवी कपूर के इंस्टाग्राम से

इससे पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने खुद को बार्बी बेबी बताया है. बीते दिनों जाह्नवी कपूर फिल्म 'मिली' की करने उत्तराखंड गई हुई थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने मस्ती की वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. वीडियो में जाह्नवी बड़े ही मजेदार अंदाज में एक्ट कर रही थी. वे प्रोडक्शन में यूज होने वाले प्रॉपर्टीज के साथ ड्रैमेटिक अंदाज में एक्ट करती दिख रही थी. इस दौरान वे सिर पर मास्क लगा लेती हैं, तो वहीं एक रिबन गले में पहन ऐसा दिखाती दी थी. वहीं, एक वीडियो में जाह्नवी स्टार फिश बन गई हैं और वे वीडियो में कहती सुनाई भी दे रही हैं, 'आई एम ए स्टार फिश'. एक अन्य वीडियो में जाह्नवी पुरानी फिल्मों की स्टाइल में पेड़ के पास कुछ गुनगुना रही थी.

फोटो- जान्हवी कपूर के इंस्टाग्राम से
फोटो- जान्हवी कपूर के इंस्टाग्राम से

वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर के पास इस साल बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं. वो जल्द ही सिद्धार्थ सेनगुप्ता के डायरेक्शन में बनी रही फिल्म 'गुड लक जेरी' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'दोस्ताना 2' में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म 'रूही' में देखा गया था. जिसमें उन्होंने अभिनेता राज कुमार राव और वरुण शर्मा के मुख्य किरदार निभाया है. इस फिल्म में जान्हवी की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी.

ये भी पढ़ें:मसूरी में दोस्तों संग इन्जॉय कर रहीं जाह्नवी कपूर, देखें एक्ट्रेस की तस्वीरें

ये भी पढ़ें:शूटिंग के दौरान मस्ती करती दिखीं जान्हवी, एक्ट्रेस का वीडियो बार-बार देख रहे फैंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details