हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की मां किम फर्नांडीज को लेकर एक दुखद खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस की मां किम फर्नांडीज को हार्ट अटैक आया है. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जैकलीन के पैरंट्स बहरीन में रहते हैं. जैकलीन फिलहाल अपने काम के चलते मुंबई हैं. बहरहाल, जैकलीन अपनी बीमार मां को देखने जा पाएंगी या नहीं अभी इसकी जानकारी नहीं है, क्योंकि ईडी ने उन्हें देश छोड़कर जाने पर पांबदी लगा रखी है.
गौरतलब है कि जैकलीन फैमिली के साथ क्रिसमस मनाने के लिए जाना चाहती थीं, लेकिन ईडी ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी थी. ईडी की जांच में 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलीन के संबंध सामने आए हैं. इस मामले में जैकलीन से ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ भी की है.