हैदराबाद : अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ बेशक फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. वह आज बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.
कृष्णा श्रॉफ सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी बोल्ड और हॉट अंदाज के कारण छाई रहती हैं. कृष्णा किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहती हैं. अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए कृष्णा श्रॉफ इंस्ट्रा पर वीडियोज व फोटो शेयर करती रहती है. अब कृष्णा श्रॉफ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिया है. बातचीत के दौरान वह अपने पहले प्यार को याद कर बेहद इमोशनल हुईं. उन्होंने बताया कि ब्रेकअप के बाद बहुत दर्द हुआ था और वो टूट गई थीं.
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि 'हम तीन साल तक साथ रहे, यह एक गंभीर रिश्ता था. हम साथ-साथ चले, हम साथ-साथ रहे, साथ-साथ दुनिया घूमे, साथ-साथ काम किया. रिश्ता खराब नहीं हुआ था. हम बस आपस में अलग हो गए और हम दोनों ने आगे बढ़ने का फैसला किया. वास्तव में यही एकमात्र समय था जब मुझे बहुत दर्द महसूस हुआ लेकिन इसने मुझे खुद को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया'.
ये भी पढ़ें :जानें, भगवा सूट से लेकर स्वरा भास्कर का सोशल मीडिया ट्रोल
बता दें कि कृष्णा श्रॉफ बास्केटबॉल खिलाड़ी एबन हायम्स के साथ रिलेशनशिप में थीं. एक साल पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ है. कृष्णा ने पिछले नवंबर इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था 'आप सभी फैन क्लब प्यारे हैं लेकिन कृपया मुझे एबन के साथ टैग करना बंद करें. हम अब साथ नहीं हैं तो हमें साथ जोड़ना बंद करें. आप सभी को बता रही हूं क्योंकि यह बहुत सार्वजनिक था'