मुंबई:अभिनेत्री तापसी पन्नू ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'शाबास मिठू' का फिल्मांकन पूरा कर लिया है. यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर आधारित है.
तापसी फिल्म 'थप्पड़' में दमदार अभिनय कर चुकी हैं. वहीं, अभिनेत्री ने इस फिल्म में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की भूमिका अदा की है. अभिनेत्री (34) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए फिल्म के पूरा होने की घोषणा की.
तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- आठ की थी जब किसी ने इक सपना दिखाया था कि इक दिन आएगा जब किक्रेट सिर्फ जेंटलमैन गेम नहीं होगा. हमारी भी इक टीम होगी, इक पहचान होगी. 'women in blue' आ रहे हैं हम...जल्द ही #shabaashMithu
इस फिल्म का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है. उन्होंने निर्माता राहुल ढोलकिया का स्थान लिया है. जिन्हें कार्यक्रम में बदलाव के कारण यह परियोजना छोड़नी पड़ी थी. 'शाबास मिठू' की शूटिंग अप्रैल में शुरू होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से शूटिंग रोकनी पड़ी थी. फिल्म की शूटिंग लॉर्ड्स मैदान पर भी हुई है. शाबाश मिठू एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जो राहुल ढोलकिया द्वारा अभिनीत हुई है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस साल तापसी पन्नू बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं. उन्हें आखिरी बार स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म रश्मि रॉकेट में देखा गया था. आकर्ष खुराना के निर्देशन में बनी इस फिल्म में गुजरात के कच्छ में रहने वाली एक लड़की की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म में तापसी पन्नू ने लीड रोल प्ले किया है. तापसी के अलावा फिल्म में अभिषेक बनर्जी, प्रियांशु और सुप्रिया पाठक ने भी अहम रोल निभाया है. फिल्म रश्मि रॉकेट को ज़ी-5 पर रिलीज किया गया था.