दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहिद ने मीरा राजपूत संग शेयर की 'मॉर्निंग' फोटो, ईशान खट्टर ने कही ये बात - मीरा राजपूत

हाल ही में शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर मीरा के साथ एक फोटो शेयर किया है. अभिनेता की इस फोटो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

फोटो- शाहिद कपूर के इंस्टाग्राम से
फोटो- शाहिद कपूर के इंस्टाग्राम से

By

Published : Oct 29, 2021, 11:37 AM IST

हैदराबाद:अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिलती है. हाल ही में शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम पर मीरा के साथ एक क्यूट फोटो शेयर की. अभिनेता की इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फोटो में शाहिद और मीरा दोनों एक दूसरे के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो पर शाहिद के भाई ईशान खट्टर ने भी प्यारा सा कमेंट किया है.

शाहिद कपूर के फोटो को देखें तो उसमें वह अपने गाल पर हाथ रखे हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं, मीरा राजपूत उनके कंधो पर अपने दोनों हाथों को टिकाया हुआ हैं. मीरा ने ग्रे कलर की टीशर्ट पहनी है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो अभी सो-कर उठी हैं. दोनों ही इस फोटो में क्यूट सी स्माइल देते हुए नजर आ रहे हैं. शाहिद ने ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'मॉर्निंग' इसके साथ उन्होंने दो हार्ट इमोजी भी शेयर किए. शाहिद की ये मॉर्निंग फोटो फैंस को काफी पसंद आई कई फैंस ने इस पर हार्ट और फायर इमोजी शेयर किए हैं. वहीं, उनके भाई ईशान खट्टर ने भी इस पर प्यारा सा कमेंट लिखा है, ईशान ने अपने भाई और भाभी की फोटो पर कमेंट किया 'क्यूटींज़'

फोटो- शाहिद कपूर के इंस्टाग्राम से

बता दें कि हाल ही में शाहिद और मीरा अपने बच्चों मीशा और जैन के साथ मालदीव की छुट्टियां मनाने मालदीव गए हुए थें, दोनों ने अपनी छुट्टियों की कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. मीरा ने शाहिद कपूर से साल 2015 में शादी की थी और इनकी बेटी मिशा का जन्म 2016 में हुआ था. इसके बाद 2018 में मीरा ने बेटे जैन को जन्म दिया. मीरा और शाहिद कपूर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार भरे पोस्ट के लिए हमेशा सोशल मीडया में ट्रेंड में रहते हैं.

मालदीव छुट्टियों के दौरान मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह समुद्र में गोता लगाती नजर आ रही थीं. मीरा राजपूत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए खुद को वाटर बेबी भी कहा था. वीडियो शेयर कर कैप्शन में मीरा ने लिखा था.'Vitamin Sea की डोज लेते हुए. मेरे साथ डुबकी लगाओ. वाटरबेबी.' इस वीडियो में मीरा राजपूत ने पिंक कलर का स्विमसूट पहन रखा था.

ये भी पढ़ें:भाई को जमानत मिलने पर सुहाना ने शेयर की फोटो, लिखा- I Love You

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर जल्द ही अपकमिंग फिल्म जर्सी में नजर आएंगे. वह फिल्म 2019 में आई तेलुगु फिल्म का हिंदी रीमेक है. यह फिल्म 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें:सोनू निगम और पवन सिंह छठ पर मचाएंगे धमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details