हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए हमेशा जुड़ी रहती हैं. इन दिनों वो अपनी आने वाली फिल्म 'बेल बॉटम' को लेकर खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं, इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार भी नजर आएंगे. हुमा कुरैशी को अक्सर समासामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय जनता के सामने रखते देखा गया है. इसी के साथ उनके फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं., हाल ही में हुमा कुरैशी ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है. जो खूब वायरल हो रहा है.
हुमा कुरैशी को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, वो मजे से भांगड़ा कर रही हैं. वहीं इस वीडियो में पीछे अक्षय कुमार उन्हें चिढ़ाते नजर आ रहे हैं. वो इशारों से उन्हें पागल कहते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के साथ हुमा कुरैशी ने कैप्शन में लिखा है 'हमें #बेलबॉटम बनाने में इतना मजा आया.. आप सभी के साथ साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं… #Repost @akshaykumar मैं कुल मिलाकर एक नटकेस, दिल का प्यारा और एक अभूतपूर्व अभिनेता! भले ही @iamhumaq की फिल्मोग्राफी मेरी तुलना में छोटी है, लेकिन उनका अभिनय कौशल बहुत अधिक है #BellBottom में उनके दमदार प्रदर्शन के लिए देखें #7DaysToBellBottom' वीडियो में हुमा का नटखट अंदाज काफी शानदार लग रहा है.
गौरतलब है कि फिल्म बेल बॉटम में अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी के अलावा वाणी कपूर, लारा दत्ता, अनिरुद्ध दवे लीड रोल में नजर आएंगे. इस स्पाई थ्रिलर का डायरेक्शन रंजीत एम तिवारी ने किया है. इसे 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.