मुंबई: अभिनेता ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर ने शनिवार को अपनी एक्शन फिल्म 'वार' की दूसरी सालगिरह मनाई. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फिल्म 'वार' में खालिद (श्रॉफ) नामक एक भारतीय सैनिक की कहानी दिखाई गई थी. जिसे नियंत्रण से बाहर हो चुके एक वरिष्ठ एजेंट कबीर (रोशन) को खत्म करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है.
यह फिल्म 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से थी. जिसने विश्वभर में 475 करोड़ रुपये का व्यापार किया था. फिल्म के मुख्य अदाकारों रोशन, श्रॉफ और कपूर ने शूटिंग के दिनों को याद किया. रोशन ने ट्वीट किया, 'सेट की हर चीज की याद आ रही है- साथ में काम करना, सहयोग करना. वार के दो साल।'