दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋतिक रोशन ने फ्लॉन्ट किया बाइसेप्स, वायरल हुई तस्वीर - ऋतिक रोशन फिटनेस

ऋतिक रोशन मे अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में वो जिम वेयर पहने नजर आ रहे हैं. वहीं, बड़े बाल और बढ़ी हुआ दाढ़ी के साथ ऋतिक पहवानों की तरह हाथ उठाकर अपने शानदार बाइसेप्स दिखा रहे हैं.

ऋतिक रोशन ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो
ऋतिक रोशन ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो

By

Published : Sep 6, 2021, 6:31 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं, वो अपने फैंस के बीच चर्चा में बने रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करते दिखाई दे जाते हैं।. बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने अपनी बाइसेप्स को फ्लॉन्ट करते हुए नई तस्वीर से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. अभिनेता का नाम फिलहाल ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.

ऋतिक रोशन मे अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में वो जिम वेयर पहने नजर आ रहे हैं. वहीं, बड़े बाल और बढ़ी हुआ दाढ़ी के साथ ऋतिक पहवानों की तरह हाथ उठाकर अपने शानदार बाइसेप्स दिखा रहे हैं. इस फोटो में उनकी फिटनेस भी देखने को मिल रही है, जो फैंस को दीवाना बना रही है.

फोटो के साथ उनके कैप्शन ने भी लोगों का ध्यान खूब आकर्षित किया. उनहोंने फनी अंदाज में कैप्शन में लिखा, 'बोलो बॉलीवुड बाइसेप्स की जय', जिसे केवल दो घंटों में फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर 13 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस भी फोटो पर तमाम तरह से प्रतिक्रिया दे रहे है. इसके साथ ही कई लोगों ने यहां तक कह दिया है कि ऋतिक 47 की उम्र में भी 25 साल के लगते हैं.

ऋतिक रोशन ( फोटो इंस्टाग्राम से)

ये भी पढ़ें :अभिनेत्री गुल पनाग ने साझा की मालदीव वेकेशन की तस्वीरें

ऋतिक फिलहाल अपनी अगली 'फाइटर' की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण भी हैं.'फाइटर' भारत की पहली एरियल एक्शन जॉनर फिल्म होगी. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग नवीनतम तकनीक और फिल्मांकन तकनीकों का उपयोग करके दुनिया भर के स्थानों पर की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details