दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वायरल हुआ त्रिशाकर मधु का हनीमून वीडियो, आपने देखा? - trishakar madhu ae raja badhe daradiya song

त्रिशाकर मधु ने अपने गानों में हॉटनेस का जादू ना चलाया हो. अपने भोजपुरी गानों में भी वह खूब बोल्‍ड हो जाती हैं. यूट्यूब पर उनका एक भोजपुरी गाना 'ए राजा बढ़े दरदिया' वायरल हो रहा है

वायरल हुआ त्रिशाकर मधु का हनीमून वीडियो
वायरल हुआ त्रिशाकर मधु का हनीमून वीडियो

By

Published : Aug 17, 2021, 11:59 AM IST

हैदराबाद :भोजपुरी अदाकारा त्रिशाकर मधु इन दिनों चर्चा में हैं. त्रिशाकर मधु का एक प्राइवेट MMS वायरल हो गया. जिसकी काफी आलोचना हो रही है. इस वीडियो में त्रिशाकर मधु एक शख्‍स के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रही हैं.

त्रिशाकर मधु( फोटो यूट्यूब)

हालांकि ऐसा नहीं है कि त्रिशाकर मधु ने अपने गानों में हॉटनेस का जादू ना चलाया हो. अपने भोजपुरी गानों में भी वह खूब बोल्‍ड हो जाती हैं. यूट्यूब पर उनका एक भोजपुरी गाना 'ए राजा बढ़े दरदिया' वायरल हो रहा है.

त्रिशाकर मधु( फोटो यूट्यूब)

जिसमें उन्‍होंने अपना जलवा दिखाया है. उनकी अदाएं देख कोस्‍टार की हालत खराब हो रही है. इस वीडियो में साड़ी पहने हुए त्रिशाकर मधु ऐसी अदाएं दिखाती हैं कि फैंस दीवाने हो जाते हैं. इस गाने को अब तक 39 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं.

गौरतलब है कि त्रिशाकर मधु ने अपना ये वीडियो लीक होने के बाद अपनी बात सामने रखी थी. उन्होंने इंस्टा पर लाइव और फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी दिखाई थी. वहीं जब उन्होंने अपनी बात रखी तो उसके बाद और हड़कंप मच गया था. त्रिशाकर मधु का ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया था. जिसके बाद अभिनेत्री को लगातार ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा था.

ये भी पढ़ें :MMS लीक होने के बाद त्रिशाकर मधु की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर मचा रही धमाल

बता दें, त्रिशाकर मधु 27 साल की हैं और वो बंगाल की रहने वाली हैं. त्रिशाकर मधु भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री हैं. वो भोजपुरी के कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी है. साथ ही उनके कई हिट गानें यूट्यूब पर हिट हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details