हैदराबाद :अभिनेत्री हिना खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. अभिनेत्री को फैंस उनके स्टाइलिश लुक और हॉटनेस के लिए काफी पसंद करते है. अभिनेत्री हिना ने टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इस शो में उन्होंने 'अक्षरा' का किरदार निभाया. जिसे लोगों ने खूब पंसद किया था. अभिनेत्री ने हाल ही में लेटेस्ट फोटोशूट की फोटो शेयर की है. जिसे उनके फैंस काफी पंसद कर रहे हैं.
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सात तस्वीरे साझा की है. इन तस्वीरों में अभिनेत्री सिल्वर कलर की सिमर की शानदार सी साड़ी पहनी हुई है. उनका ये साड़ी का लुक जबरदस्त लग रहा है. फोटो में उनके द्वारा दिए गए पोज भी शानदार लग रहे है.
फोटो शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा- 'परम सुंदरी, देसी गर्ल.. ओह रुको रुको अपने बारे में बात नहीं कर रही हूं ..ये सिर्फ इंट्रो गाने थे जो उन्होंने मेरे लिए बजाए थे..और वैसे भी जाहिर करने की क्या बात है'. हिना की इन फोटो पर अब तक 464 हजार लाइक और 4,069 कमेंट आ चुके है. वहीं फैंस भी उनकी फोटो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'Gorgeous as always', तो दूसरे ने कहा 'आप तो सच मे परम सुंदरी हो'