दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

हेमा मालिनी, रमेश सिप्पी 'केबीसी 13' पर 'शोले' की फिर से करेंगे लाइव शूटिंग - hema malini

बॉलीवुड दिवा हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी प्रतिष्ठित और आइकॉनिक फिल्म 'शोले' के 46 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के सेट पर आएंगे.

हेमा मालिनी
हेमा मालिनी

By

Published : Oct 12, 2021, 4:06 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड दिवा हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी प्रतिष्ठित और आइकॉनिक फिल्म 'शोले' के 46 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के सेट पर आएंगे. वे 'केबीसी 13' के 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड में खास मेहमान के तौर पर नजर आएंगे. हेमा मालिनी और 'शोले' के निर्देशक रमेश सिप्पी फिल्म की शूटिंग के पुराने दिनों को ताजा करते हुए शो में मस्ती करते हुए नजर आएंगे.

फिल्म की तिकड़ी अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी फिल्म के बारे में विभिन्न अज्ञात तथ्यों और विवरणों को साझा करते हुए दिखाई देंगे. इतना ही नहीं, हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन भी अपने प्रतिष्ठित गीत 'दिलबर मेरे' सीन भी करेंगे. हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी मेजबान अमिताभ बच्चन के साथ हॉटसीट पर बैठेंगे और एक सामाजिक कारण के लिए जीत की राशि दान करेंगे. 'केबीसी 13' का 'शानदार शुक्रवार' 15 अक्टूबर को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा.

शो में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी की तिकड़ी खूब धमाल मचाने वाली है. शोले की मेकिंग के दौरान की कई 'पर्दे के पीछे' की ऐसी बातें भी पता चलेंगी जो अब तक कोई नहीं जानता था. इसके साथ ही शो के दौरान हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन भी अपने मशहूर गाने 'दिलबर मेरे' के सीन को रीक्रिएट करेंगे. वहीं रमेश सिप्पी भी अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी को फिल्म के फेमस दृश्यों को रीक्रिएट करने का चैलेंज देंगे.

ये भी पढ़ें:ऋचा चड्ढा ने क्यों कहा ट्विटर पर 'बहुत जहर' है

बता दें कि हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ एक गेम खेलकर जीती हुई राशि एक सामाजिक काम के लिए दान करेंगे. 'कौन बनेगा करोड़पति 13' का 'शानदार शुक्रवार' 15 अक्टूबर को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा.

ये भी पढ़ें:सनी लियोनी ने स्विमिंग पूल से शेयर की फोटो, फैंस कर रहे तारीफ

अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'चेहरे' हाल ही में रिलीज हुई है, जिसमें इमरान हाशमी, रिया चक्रवर्ती और अनु कपूर नजर आए. फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अमिताभ बच्चन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनमें 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र', 'मेडे', 'गुडबाय' शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details