हैदराबाद: 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) का यह फिनाले वीक है और काफी धमाकेदार रहने वाला है. फिनाले वीक होने की वजह से इस हफ्ते के एपिसोड्स को 'शानदार शुक्रिया' का नाम दिया गया है. जिसमें खेल और मनोरंजन जगत की दिग्गज हस्तियां नजर आ रही हैं. केबीसी 13 (KBC- 13) के लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि इसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ सिंगर बादशाह और नेहा कक्कड़, टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार, एक्टर आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर और इनके साथ ही क्रिकेटर हरभजन सिंह और इरफान पठान भी नजर आ रहे हैं.
सोनी टीवी ने केबीसी 13 (KBC- 13) का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है. इसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) रैप करने के साथ ही चपाती बनाते नजर आ रहे हैं तो आयुष्मान खुराना के साथ अपनी ही फिल्म के एक सीन को रिक्रिएट कर रहे हैं. यही नहीं, बिग बी शो के दौरान हरभजन सिंह के साथ क्रिकेट में भी हाथ आजमाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'केबीसी 13 के आखिरी हफ्ते में वो होगा जो अब तक ना हुआ. तो तैयार हो जाइये एक ग्लैमर एंटरटेनमेंट हफ्ते के लिए क्योंकि इस हफ्ते हमारी हॉट सीट पर हर रोज आएंगे नए कलाकार. देखिए इन्हें कौन बनेगा करोड़पति के शानदार शुक्रिया हफ्ते में.'
ये भी पढ़ें:बंदर की ऐसी हालत देखकर क्यों 'रो' पड़ी अनुष्का शर्मा, जानें