हैदराबाद :सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई डांस वीडियो आपको देखने को मिल जाएगा। कोई फनी होता है तो कोई लाजवाब। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, हाल ही में डिजिटल क्रिएटर अंकित जांगिड़ ने छोटी क्लिप पोस्ट करने के बाद इंटरनेट पर खुशी जताई है. जिसमें वो अपनी 89 साल की दादी के साथ डांस धमाकेदार डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
इस वीडियो में शर्ट और पैंट पहने अंकित ने अपनी दादी के साथ 1973 की फिल्म झील के उस पार के गाने दो घोंट मुझे भी पिला दे शराबी पर डांस किया है. अंकित ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, वो उनकी दादी ही थीं, जिन्होंने उन्हें अपने डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए कहा था
अंकित ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'वह 89 साल की हैं और बस उनके डांस को देखिए. मुझे इंस्टाग्राम पर आगे बढ़ने में मदद करने के लिए, उन्होंने हरियाणवी में कहा, 'इसे ऑनलाइन पोस्ट करें और इसे हजारों में देखा जाएगा'. दादी बिल्कुल सही थीं क्योंकि यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में हार्ट एंड फायर इमोटिकन्स पोस्ट किए. इसके अलावा बोनस ट्रीट के रूप में यहां अंकित और उनकी दादी का एक और वीडियो है. उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में कहा, 'मेरी DADI में मेरी आत्मा है.'
ये भी पढ़ें :एक्ट्रेस निया शर्मा ने फ्रेंड के साथ दिखाए ऐसे डांस मूव्स, आप भी कहेंगे 'उफ्फफफ'
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान शादियों के सीजन में भारत में अलग ही रौनक रहती है. कोरोन वायरस ने भले ही शादियों में जाने वाले मेहमानों की संख्या को सीमित कर दिया हो लेकिन शादियों के मजे लेने से नहीं रोक पाया है, यहीं कारण है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा शादियों के वीडियो ही वायरल होते हैं. ऐसा कहा जा सकता है कि लोगों को शादी में शामिल होने के मौके नहीं मिल रहे हैं इसलिए वे ऑनलाइन ही ऐसे वीडियो देखकर खुश हो रहे हैं. इनमें वरमाला, फेरे और दुल्हन की एंट्री के वीडियो इत्यादि शामिल है.